UP : प्रयागराज में बमबाजी करने वाले तीन दोस्त गिरफ्तार… गर्लफ्रेंड के मोहल्ले वालों को डराना था मकसद, 12 बम बरामद

0
80

सीसीटीवी में सामने आया कि 19 मार्च की देर रात करीब 2 बजे एक बाइक पर दो युवक जाते हुए दिखे. बाइक के पीछे टोपी लगाए एक युवक पैदल आता दिखा. उसने धड़ाधड़ तीन बम सामने वाली दुकान के शटर पर दे मारे. यह दुकान अशोक साहू जनरल स्टोर के नाम से थी.

प्रयागराज के ओल्ड कटरा मार्केट में बमबाजी करने वाले बाइक सवार तीन युवकों को पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. कर्नलगंज पुलिस ने बताया कि गर्लफ्रेंड के चक्कर में तीन दोस्तों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. उनके पास से 12 बम भी बरामद हुए हैं. इन तीनों ने 19 मार्च की देर रात ओल्ड कटरा मार्केट में स्थित अशोक साहू जनरल स्टोर के शटर पर तीन बम फोड़े थे.

यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल ​है. पुलिस ने इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन तीनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई. पकड़े गए युवकों में अनदान और उसके दो साथी अब्दुल्ला और मंजीत शामिल हैं. पुलिस पूछताछ में बीए के छात्र अनदान ने बताया कि ओल्ड कटरा में वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जाता था, तो वहां के कुछ लड़के इसका विरोध करते और मुझे इलाके में आने से मना किया. अनदान ने बताया कि उन युवकों डराने के लिए मैंने अपने दोस्तों संग मिलकर बमबाजी की.

अनदान के मुताबिक उसने 19 मार्च की रात दोस्तों संग शराब पार्टी की. इसके बाद अनदान ने अपने दोस्तों मंजीत और अब्दुल्ला को पूरा मामला बताया. तीनों दोस्तों से तय किया कि कटरा में उसी इलाके मे बमबाजी करते हैं ताकि वहां के युवकों में दहशत हो जाएगी, वे डर जाएंगे. शराब के नशे में उसी रात अनदान अपने दोस्तों संग बाइक से ओल्ड कटरा पहुंचा और अशोक साहू जनरल स्टोर के शटर पर तीन बम फोड़े. बमबाजी का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद प्रयागराज पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गई थी.

ओल्ड कटरा मार्केट में कचहरी रोड के पास रहने वाले शिवम साहू ने पुलिस को वारदात के अगले दिन बताया कि रात करीब 2 बजे लगातार 3 तेज धमाकों की आवाज आई, जिसे सुनकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. शिवम ने कहा, ‘मैंने बाहर आकर देखा तो सड़क पर सन्नाटा था. सामने वाले प्लॉट से बारूद की गंध आ रही थी और धुआं उठ रहा था. सुबह जब घर के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो बमबाजी के बारे में जानकारी हुई.’

सीसीटीवी में सामने आया कि 19 मार्च की देर रात करीब 2 बजे एक बाइक पर दो युवक जाते हुए दिखे. बाइक के पीछे टोपी लगाए एक युवक पैदल आता दिखा. उसने धड़ाधड़ तीन बम सामने वाली दुकान के शटर पर दे मारे. यह दुकान अशोक साहू जनरल स्टोर के नाम से थी. फिर बमबाजी करके युवक बाइक की तरफ दौड़ते हुए पहुंचा और बैठकर निकल गया. इसके बाद पुलिस ने मामले की तह तक जाकर जांच की, तो बम फेंकने वालों का पता चला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here