Thug Life Controversy: कमल हासन ने माफी मांगने से किया इनकार, ‘ठग लाइफ’ कर्नाटक में नहीं होगी रिलीज

0
57

कर्नाटक हाई कोर्ट के निर्देश के बाद भी कमल हासन ने साफ शब्दों में कहा है कि वे माफी नहीं मांगेंगे. उन्होंने कर्नाटक में फिल्म ‘ठग लाइफ’ ना रिलीज करने का भी दावा किया है.

तमिल-कन्नड़ भाषा पर छिड़े विवाद को लेकर साउथ स्टार कमल हासन ने साफ शब्दों में कहा है कि वे माफी नहीं मांगेंगे. ऐसे में उनकी फिल्म ‘ठग लाइफ’ अब कर्नाटक में रिलीज नहीं होगी. कमल हासन की प्रोडक्शन कंपनी ने मंगलवार को कर्नाटक हाई कोर्ट को बताया है कि इसमें माफी मांगने जैसी कोई बात नहीं है.

कमल हासन ने एक लिखित स्टेटमेंट जारी करते हुए कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (केएफसीसी) की माफी की मांग पर जवाब दिया है. एक्टर ने स्टेटमेंट में लिखा है- ‘हमें फिलहाल पुलिस सुरक्षा की जरूरत नहीं है क्योंकि फिल्म यहां रिलीज नहीं होगी. हम फिल्म चैंबर से बातचीत करेंगे.’

कमल हासन ने कहा- ‘मेरे शब्दों का मकसद सिर्फ ये बताना था कि हम सभी एक हैं और एक ही परिवार से हैं और किसी भी तरह से कन्नड़ को कमतर नहीं आंकना है. कन्नड़ भाषा की समृद्ध विरासत पर कोई विवाद या बहस नहीं है. तमिल की तरह, कन्नड़ की भी एक गौरवशाली साहित्यिक और सांस्कृतिक परंपरा है जिसकी मैं लंबे समय से तारीफ करता रहा हूं.’

एक्टर ने आगे कहा- ‘अपने पूरे करियर के दौरान, मैंने कन्नड़ भाषी समुदाय के मुझे दी गई गर्मजोशी और स्नेह को संजोया है, और मैं ये विश्वास के साथ कहता हूं कि भाषा के लिए मेरा प्यार सच्चा है, और कन्नड़ लोगों के अपनी मातृभाषा के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. मैं हमेशा सभी भारतीय भाषाओं के समान सम्मान के पक्ष में रहा हूं और किसी एक भाषा के दूसरे पर प्रभुत्व के खिलाफ हूं, क्योंकि इस तरह का असंतुलन भारत संघ के भाषाई ताने-बाने को कमजोर करता है.’

‘ठग लाइफ’ एक्टर ने लिखा- मैं सिनेमा की भाषा जानता हूं और बोलता हूं. सिनेमा एक यूनिवर्सल लैंगवेज है जो सिर्फ और बंधन जानती है. मेरा बयान भी हम सभी के बीच उस बंधन और एकता को स्थापित करने के लिए ही था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here