BOLLYWOOD : ठग लाइफ के Kiss सीन पर मचा बवाल, त्रिशा बोलीं- कमल हासन और मणिरत्नम की फिल्म में…

0
374

साउथ इंडियन स्टार कमल हासन और फेमस डायरेक्टर मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित फिल्म ठग लाइफ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। इसमें फैंस को एक बार फिर इस जोड़ी को साथ काम करते हुए देखने को मिला।

किसिंग सीन पर उठा विवाद

हालांकि ट्रेलर फैंस को पसंद आया, लेकिन कुछ सीन्स ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है । खासकर वो रोमांटिक और किसिंग सीन, जिनमें 70 वर्षीय कमल हासन को त्रिशा (42) और अभिरामी के साथ दिखाया गया है।

इस पर सोशल मीडिया पर बहस जारी है। रेडिट पर एक यूजर ने कमल और अभिरामी के किसिंग सीन का स्क्रीनशॉट पोस्ट कर लिखा- “नो गॉड प्लीज नो।” इसके बाद लोगों जमकर इस पर कमेंट किए। एक शख्स ने लिखा- “त्रिशा तो श्रुति हासन से बस 3 साल बड़ी है।” एक अन्य ने लिखा- “केवल 30 साल का फर्क! परफेक्ट जोड़ी!” वहीं एक कहता है- “30 साल का अंतर और रोमांटिक सीन? कुछ अटपटा लगता है।”

फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं त्रिशा

इसी बीच त्रिशा कृष्णन ने इस फिल्म को लेकर एक इंटरव्यू में बात की है। उन्होंने कहा है कि “मणि सर और कमल सर के साथ काम करना गर्व की बात। विवादों से इतर, त्रिशा कृष्णन ने फिल्म को लेकर उत्साह जताया।

उन्होंने कहा-“मणिरत्नम और कमल हासन जैसे दिग्गजों के साथ काम करना ही मेरे लिए फिल्म साइन करने की सबसे बड़ी वजह थी। कमल सर बहुत ही जेनरस को-एक्टर हैं।”

फिल्म को लेकर कही ये बात

उन्होंने आगे कहा- “सेट पर पूरी तैयारी के साथ शूटिंग होती थी। जितना प्लान हुआ था, उतना हर दिन पूरा हुआ। ये बहुत स्ट्रक्चर्ड वर्क एनवायरनमेंट था। मैं मणि और कमल सर की फिल्म में खुद को सुरक्षित समझती हूं। उन्होंने कभी ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि मैं सिर्फ एक सपोर्टिंग रोल कर रही हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here