ENTERTAINMENT : नहीं रहे ‘टॉप गन’ और ‘बैटमैन फॉरएवर’ स्टार वैल किल्मर, 65 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

0
78

टॉप गन और बैटमैन फॉरएवर से पॉपुलर हुए एक्टर वैल किल्मर का 65 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनकी बेटी मर्सिडीज किल्मर ने न्यूयॉर्क टाइम्स से अभिनेता के निधन की पुष्टि की है. एक्टर की मौत की वजह निमोनिया बताई जा रही है.किल्मर को कई सालों तक गले के कैंसर से भी जूझना पड़ा था इसकी वजह से उनकी बोलने की क्षमता प्रभावित हुई थी. अपने हेल्थ इश्यूज के बावजूद, वह इंडस्ट्री में काफी एक्टिव थे. डेडलाइन के मुताबिक उन्होंने टॉप गन: मेवरिक (2022) में आइसमैन के रूप में यादगार कमबैक किया था.

लॉस एंजिल्स में जन्मे, किल्मर ने जुइलियार्ड में पढ़ाई की थी और फिल्म में जाने से पहले थिएटर में अपना करियर शुरू किया था. उन्हें 1980 के दशक में टॉप सीक्रेट (1984) और रियल जीनियस (1985) जैसी कॉमेडी फिल्मों से पहचान मिली थी. लेकिन उन्हें सफलता टॉप गन (1986) से मिली थी. इस फिल्म में उन्होंने टॉम क्रूज़ के साथ लेफ्टिनेंट टॉम ‘आइसमैन’ कज़ानस्की की भूमिका निभाई थी. यह फिल्म सुपर-डुपर हिट रही थी इसने उन्हें हॉलीवुड स्टार के रूप में पहचान दिलाई थी. किल्मर को विलो (1988) और ओलिवर स्टोन की द डोर्स (1991) में उनकी परफॉर्मेंस के लिए काफी तारीफें मिली थी.

1990 के दशक में किल्मर ने कई हाई-प्रोफ़ाइल रोल प्ले किए. उन्होंने टॉम्बस्टोन (1993) में डॉक हॉलिडे की भूमिका निभाई, जो उनके सबसे यादगार भूमिकाओं में से एक बन गई थी. वह अल पचिनो और रॉबर्ट डी नीरो के साथ ट्रू रोमांस (1993) और हीट (1995) में भी दिखाई दिए. 1995 में, किल्मर ने बैटमैन फॉरएवर में बैटमैन के रूप में माइकल कीटन की जगह ली थी. जहां फिल्म कमर्शियली हिट रही, वहीं क्रिटिक्स ने इसे मिक्स्ड रिव्यू दिया था. किल्मर ने द सेंट (1997), द साल्टन सी (2002) और किस किस बैंग बैंग (2005) जैसी फिल्मों में भी काम किया था. उन्हें थिएटर, राइटिंग और वन मैन प्ले सिटीजन ट्वेन में अभिनय करने का भी शौक था.

2015 में, किल्मर को गले के कैंसर का पता चला, जिसके कारण एक प्रोसिजर किया गया था और इसके चलके उनके वोकल क्रॉर्ड डैमेज हो गए थे. उन्होंने अपने पिछले वीडियो फुटेज और बेटे की नरेशन को यूज करते हुए, 2021 की डॉक्यूमेंट्री वैल में अपनी हेल्थ जर्नी बताई थी. टॉप गन: मेवरिक में आइसमैन के रूप में उनकी वापसी एक इमोशनल मोमेंट थी, टॉम क्रूज़ ने कहा था, “मैं रो रहा था, मैं भावुक हो गया.”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here