NATIONAL : नैनीताल में दुष्कर्म की घटना से संकट में पर्यटन उद्योग, जून तक की होटल बुकिंग रद्द

0
88

नैनीताल में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की घटना के बाद के यहां पर्यटन उद्योग पर इसका तगड़ा असर पड़ा है. पर्यटकों ने होटल्स की बुकिंग्स रद्द कर दी है.उत्तराखंड का प्रमुख पर्यटन स्थल नैनीताल इन दिनों एक गंभीर संकट से गुजर रहा है. हाल ही में शहर में एक नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की दर्दनाक घटना ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है. इस शर्मनाक वारदात ने न केवल शहर की सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि इसका सीधा असर पर्यटन उद्योग पर भी पड़ा है, जो यहां की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है. घटना के बाद से नैनीताल आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

होटल कारोबारियों के अनुसार, अप्रैल से जून तक चलने वाले पीक पर्यटन सीजन की लगभग सभी बुकिंग्स रद्द कर दी गई हैं. कई होटलों में 80 से 90 प्रतिशत तक की बुकिंग कैंसिल हो चुकी हैं, जिससे उन्हें करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका है.

नैनीताल झील, स्नो व्यू पॉइंट, टिफिन टॉप और चाइना पीक जैसे लोकप्रिय स्थलों पर आमतौर पर इस समय पर्यटकों की भीड़ रहती है, लेकिन हालिया घटना ने लोगों का भरोसा डगमगा दिया है. होटल मालिकों और टूर ऑपरेटरों का कहना है कि घटना के बाद से देशभर से आने वाले पर्यटक अपनी यात्राएं स्थगित कर रहे हैं, जिससे पूरा पर्यटन उद्योग प्रभावित हुआ है.

पर्यटन पर संकट के बीच शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं. हालांकि प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है. शहर में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है, प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे सक्रिय किए जा रहे हैं और संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी की जा रही है.

इसी बीच नैनीताल के सांसद अजय भट्ट ने शहर का दौरा किया और घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पर्यटन व्यवसाय को हुए नुकसान पर गहरी चिंता जताई. उन्होंने जनता से अपील की है कि नैनीताल एक शांत और सुरक्षित शहर है, प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है. सांसद ने पर्यटकों से शहर पर विश्वास बनाए रखने और पूर्व नियोजित यात्राएं रद्द न करने की अपील की है.

स्थानीय लोगों और व्यापारियों को उम्मीद है कि प्रशासनिक प्रयासों और जनप्रतिनिधियों की अपील के बाद पर्यटकों का विश्वास बहाल होगा और नैनीताल फिर से अपनी रौनक लौटाएगा. फिलहाल, शहर की फिजा में डर और सन्नाटा है, लेकिन यहां के लोग एक बार फिर से अपने शहर को पर्यटकों की पहली पसंद बनाने के लिए एकजुट हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here