ट्रंप की हमास को ‘अंतिम चेतावनी’- “गाजा से शेष सभी इजराइली बंधकों को जल्दी रिहा करो वर्ना..”

0
78

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में मौजूद सभी बंधकों को रिहा करने की हमास को बुधवार को ‘‘अंतिम चेतावनी” दी। ट्रंप ने आठ पूर्व बंधकों के साथ व्हाइट हाउस में बैठक के तुरंत बाद अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ’ पर एक बयान में कहा कि वह ‘‘इजराइल को वह सब कुछ भेज रहे हैं जो उसे चाहिए।” ट्रंप ने कहा, ‘‘सभी बंधकों को अभी रिहा करो बाद में नहीं और जिन लोगों की तुमने हत्या की है उनके शवों को तुरंत सौंपों नहीं तो अपना खेल खत्म समझो।” उन्होंने कहा,‘‘ सिर्फ बीमार और विकृत लोग ही शव रखते हैं और तुम बीमार और विकृत हो!” इससे पहले व्हाइट हाउस ने कहा था कि अमेरिकी अधिकारी हमास के अधिकारियों के साथ ‘‘निरंतर वार्ता और विचार-विमर्श” कर रहे हैं।

अमेरिका का यह कदम चरमपंथी संगठन के साथ सीधे तौर किसी तरह की बातचीत नहीं करने की उसकी दीर्घकालिक नीति से अलग है। व्हाइट हाउस की ओर से यह जानकारी मिलने के बाद ट्रंप ने हमास को लेकर यह तीखी टिप्पणी की है। कतर की राजधानी दोहा में वार्ता की पुष्टि ऐसे समय में हुई है जब इजराइल-हमास संघर्षविराम अब भी अधर में लटका हुआ है। विदेश मंत्रालय ने 1997 में हमास को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया था और उसके बाद से यह अमेरिका और हमास के बीच प्रत्यक्ष तौर पर पहली बातचीत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here