UP : गंगा किनारे दो मासूमों की दर्दनाक मौत… खेत में तरबूज खाने गए थे, फिसलकर नदी में डूबे

0
175

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां गंगा नदी में दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चे गांव के पास खेतों में लगे तरबूज खाने गए थे, तभी अनजाने में नदी के किनारे फिसलकर गहरे पानी में जा गिरे. जब तक लोग मौके पर पहुंचते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में गंगा नदी के किनारे तरबूज खाने गए दो मासूम बच्चे फिसलकर पानी में जा गिरे. इसके बाद जब आसपास के लोगों ने बच्चों को डूबते देखा तो शोर मचाते हुए तुरंत बचाने दौड़े. सूचना के बाद बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. जब तक बच्चों को निकाला गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी.

एजेंसी के अनुसार, यह घटना सैंदीपान घाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है. मृतकों की पहचान मोहनापुर गांव के रहने वाले 8 वर्षीय श्रेयांश और 10 वर्षीय मनोज के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि दोनों बच्चे मंगलवार की शाम करीब 7:30 बजे गांव से बाहर गंगा नदी के किनारे तरबूज खाने के लिए गए थे. वहां खेत के आसपास गंगा की बाढ़ की चपेट में आई जमीन पर लगे तरबूज के लालच में वे नदी किनारे जा पहुंचे. इसी दौरान दोनों बच्चे फिसलकर सीधे गहरे पानी में जा गिरे.

घटनास्थल पर मौजूद कुछ किसान और नाविक, जो अपने तरबूज की रखवाली कर रहे थे, उन्होंने बच्चों को डूबते देखा तो तुरंत शोर मचाया. शोर सुनकर कुछ स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चों को बचाने का प्रयास शुरू किया. इसी बीच घटना के बारे में सूचना मिलने पर बच्चे के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया. दोनों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

चायल सर्किल के क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र तिवारी ने जानकारी दी कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से नदी किनारे सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here