LUCKNOW : मस्जिद में घुसे दो सियार, एक को पकड़ा, दूसरा अब भी फरार, इलाके में दहशत का माहौल

0
72

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इलाके में सियार के घुसने का कारण संभवतः भोजन या आश्रय की तलाश हो सकता है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि डरें नहीं, लेकिन सतर्क रहें.

राजधानी लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब दो सियार एक मस्जिद के अंदर घुस आए. यह घटना शहर के पाटा पुलिस चौकी के सामने डोर वाली गली की बताई जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार, सोमवार सुबह अचानक दो सियार मस्जिद परिसर में घुस गए, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई.

इलाके के लोगों ने जब मस्जिद में हलचल देखी तो पास जाकर देखा तो अंदर दो सियार घूम रहे थे. लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए एक सियार को घेरकर पिंजरे में बंद कर दिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई. हालांकि, इस दौरान दूसरा सियार मस्जिद से भाग निकला और गली-मोहल्लों में इधर-उधर दौड़ने लगा.

फरार सियार की तलाश में पुलिस और स्थानीय लोग अभी भी जुटे हैं. वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और प्रयास कर रही है कि भागे हुए सियार को सुरक्षित पकड़ा जाए. इलाके में छोटे बच्चों और बुजुर्गों को लेकर लोग खासे चिंतित हैं. लोग घरों से बाहर निकलने में डर महसूस कर रहे हैं.

जानकारों के अनुसार, सियार सामान्यतः जंगलों या खुले मैदानों में पाए जाते हैं, लेकिन शहरी इलाकों में हरियाली और खुले स्थानों की कमी के चलते अब ये जानवर शहरों का रुख कर रहे हैं. अक्सर देखा गया है कि भोजन की तलाश में ये जंगली जानवर शहरों की ओर आने लगते हैं. लखनऊ जैसे बड़े शहर में भी ऐसी घटनाएं पहले सामने आ चुकी हैं. जब सियार, बंदर या नेवले जैसे जानवर रिहायशी इलाकों में घुस आए हों.

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इलाके में सियार के घुसने का कारण संभवतः भोजन या आश्रय की तलाश हो सकता है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि डरें नहीं, लेकिन सतर्क रहें. अगर किसी को सियार नजर आए तो तुरंत पुलिस या वन विभाग को सूचना दें. एक सियार पकड़ा जा चुका है और दूसरे की तलाश जारी है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मस्जिद के आसपास पुलिस की तैनाती की गई है. वन विभाग की टीम भी लगातार गश्त कर रही है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here