DELHI : दिल्ली में नकली नोटों के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार, सरोजनी नगर मार्केट में खपाती थीं पैसा

0
104

दिल्ली के सरोजनी नगर बाजार में फर्जी नोट फैलाया जा रहा था. इस मामले में दो महिलाओं को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि 100 रुपये के 33 नकली नोट बरामद किए गए हैं. ऐसी जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया है जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

गिरफ्तार की गई महिला की पहचान रानी झा और आकांक्षा देसाई के रूप में हुई है. रानी झा (22) हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली है जबकि आकांक्षा देशाई (29) अंडमान-निकोबार के गाराचरमा गांव की है. पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने 19 मार्च दोनों को सरोजनी नगर बाजार से गिरफ्तार किया है.

आरोपियों ने स्वीकार किया है कि बाजार में शॉपिंग करने के लिए ये नकली नोटों का इस्तेमाल करती थीं. पुलिस ने इस संबंध में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. नकली नोटों के स्रोत का पता लगाने के लिए पुलिस आगे की जांच कर रही है और यह जानने की भी कोशिश कर रही है कि उनका किसी सिंडीकेट से संबंध तो नहीं है.

दिल्ली का सरोजनी नगर मार्केट काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है. यहां कपड़ों के कई स्टॉल लगे हैं तो कई तरह की दुकानें भी हैं. यहां हर रोज खरीदारों की भीड़ लगती है. युवाओं में इस मार्केट को लेकर खासा क्रेज रहता है. ऐसे में जब नकली नोट पकड़े गए हैं तो दुकानदारों की भी चिंताएं बढ़ गई हैं क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं उनके साथ भी आरोपियों ने कोई ठगी तो नहीं कर ली. दिल्ली पुलिस ने पिछले साल नवंबर में नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था और चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. उनके पास से 17 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए गए थे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here