BIHAR : बिहार के औरंगाबाद में दो युवकों पर हमला, एक का प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, 1 गिरफ्तार

0
104

बिहार के औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने दो युवकों पर हमला कर दिया. आरोपी कमलेश चौधरी ने नितीश का प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश की और जीवित रविदास को पीटा. बदले की भावना से की गई इस वारदात में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.

बिहार के औरंगाबाद जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. जिले के देव थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजकर्मा मोहल्ले में एक व्यक्ति ने दो युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी कमलेश चौधरी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, कमलेश ने नितीश नामक युवक का प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश की, जबकि जीवित रविदास नाम के युवक को बेरहमी से पीटा गया.

घटना रविवार को हुई जब पुलिस को सूचना मिली कि राजकर्मा मोहल्ले में दो युवकों पर हिंसक हमला हुआ है. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, आरोपी कमलेश को हिरासत में ले लिया गया है.पूछताछ के दौरान कमलेश ने कबूल किया कि उसने यह हमला बदले की भावना से किया. उसने आरोप लगाया कि नितीश और जीवित ने कुछ दिन पहले उसकी पत्नी की नाबालिग बहन के साथ यौन शोषण किया था. इसी के प्रतिशोध में उसने यह खौफनाक कदम उठाया.

पुलिस ने बताया कि तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है. मेडिकल रिपोर्ट और पीड़ितों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here