NATIONAL : कैदियों पर मेहरबान उज्जैन पुलिस… जेल के अस्पताल वार्ड में भर्ती ‘मरीज’ को दवा के साथ दे रही दारू, वीडियो वायरल होने पर 4 सस्पेंड

0
63

यह किसी पार्टी या फिल्म का सीन नहीं, बल्कि जेल वार्ड का दृश्य है, जहां कैदी शराब और सिगरेट का नशा करते हुए ताश खेलते दिख रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि यह सुविधा पुलिस ने ही मुहैया कराई.

उज्जैन में भैरवगढ़ केंद्रीय जेल के अस्पताल वार्ड से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें कैदियों को शराब, सिगरेट और ताश खेलने की सुविधा दी जा रही है. एक वायरल वीडियो में देखा गया कि जेल वार्ड में पुलिसकर्मी बीमार कैदी को दवा के साथ-साथ शराब भी परोस रहे हैं. एसपी प्रदीप शर्मा ने सख्त कार्रवाई करते हुए ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. साथ ही, एडिशनल एसपी को सात दिनों में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं.

वीडियो में दिख रहा है कि कैदी शराब और सिगरेट का नशा कर रहे हैं, साथ ही ताश की बाजी भी खेल रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि यह सुविधा पुलिसकर्मियों ने ही उपलब्ध कराई. वीडियो दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. जांच में पता चला कि कोतवाली थाने में चाचा-भतीजे के बीच हुए एक विवाद के आरोपी को भैरवगढ़ जेल भेजा गया था. इस शातिर बदमाश ने बीमारी का बहाना बनाकर जेल वार्ड में भर्ती करवाया था, जहां उसने पुलिसकर्मियों की मदद से यह नजारा बना लिया. वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी कैदियों के साथ दिखाई दे रहा है.

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आने के बाद तत्काल कार्रवाई की गई. ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है, भले ही वीडियो में एक ही पुलिसकर्मी नजर आ रहा हो.

पुलिस कप्तान ने कहा, ”एडिशनल एसपी को सात दिनों में जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जा सके.” साथ ही जेलर और सीएमएचओ को भी मामले की वास्तविकता जांचने और आरोपी पर कार्रवाई करने के लिए सूचित किया गया है. मामले की गहराई से जांच के लिए अन्य सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here