NATIONAL : बिहार में केंद्रीय मंत्री के मामा को बदमाशों ने मारी गोली, 3 गिरफ्तार

0
112
A revolver held by two anonymous hands is fired on a black background.

बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण निषाद के मामा को गोली मारने का पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने तीनों के पास से घटना में इस्तेमाल किए हथियार को भी बरामद किया है.

बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण निषाद के मामा को गोली मारने का पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना में शामिल तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. तीनों बदमाशों ने 19 मार्च को मंत्री के मामा के दुकान से सिगरेट-गुटखा लिया था. इसी दौरान बदमाशों का पैसों को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद 20 मार्च की रात बदमाशों ने दुकान पर फायरिंग कर दी थी. जिसमें मंत्री के मामा मालिक सहनी को गोली लगी थी.

एसपी मनीष ने चेरिया बरियारपुर थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि 20 मार्च की रात करीब 10 बजे मालिक सहनी के दुकान पर गोली चलाई गई थी. जिससे सहनी के घुटने में एक गोली लग गई थी. सूचना मिलते ही मंझौल डीएसपी नवीन कुमार एवं चेरिया वरियारपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर घटना में शामिल कुंभी गांव निवासी देशु यादव उर्फ अमरेश कुमार, अमरजीत यादव एवं मगलू और सुशील कुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया.

साथ ही घटना में उपयोग किया गया हथियार और दो बाइक भी बरामद कर ली गई. बदमाशों के पास से मोबाइल भी बरामद किया गया था. फिलहाल बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. बदमाशों की गोली से घायल साहनी मंत्री के मामा लगते हैं. जांच में सामने आया है कि गोली पैसों के विवाद को लेकर मारी गई थी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here