UP : पड़ोसी को CCTV कैमरे से थी परेशानी, शराब के नशे में बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला

0
1494

शराब के नशे में एक युवक ने आटा चक्की संचालक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के बिरनई गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शराब के नशे में एक युवक ने मामूली विवाद में 65 वर्षीय बुजुर्ग आटा चक्की संचालक की बेरहमी से लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

आटा चक्की चलाते थे बुजुर्ग
जानकारी के अनुसार, बिरनई गांव के निवासी 65 वर्षीय कालीशंकर उत्तम अपने घर के निचले हिस्से में एक आटा चक्की का कारखाना चलाते थे। मूल रूप से जहानाबाद थाना क्षेत्र के लहुरी सराय गांव के रहने वाले कालीशंकर उत्तम ने लगभग 20 वर्ष पहले बिरनई गांव में जमीन खरीदकर आटा चक्की लगाई थी। कुछ दिन पहले ही कारखाने के ऊपरी हिस्से में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे।

शराब पीने का आदी है पड़ोसी
उन्हीं के घर के सामने अंशु अवस्थी रहता है, जो शराब पीने का आदी और दबंग किस्म का व्यक्ति बताया जाता है। बुधवार शाम लगभग 8.0 बजे आरोपी अंशु अवस्थी शराब के नशे में कालीशंकर उत्तम से उनके कारखाने में लगे सीसीटीवी कैमरे हटाने को लेकर विवाद करने लगा। पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया था।

चारपाई पर लेटे थे, तभी पड़ोसी ने किया हमला
इसके बाद देर रात लगभग 12:30 बजे, जब कालीशंकर उत्तम अपनी चारपाई पर लेटे हुए थे, तभी अंशु अवस्थी लाठी लेकर आया और उन पर जानलेवा हमला कर दिया। उसने लाठियों से पीट-पीटकर बुजुर्ग को बुरी तरह घायल कर दिया। यह पूरा वाकया कारखाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि हमला करने के दौरान कोई अंशु अवस्थी को खींचकर मौके से दूर ले जाता है। कालीशंकर के चीखने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और लहूलुहान हालत में उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
घटना के बाद ग्रामीणों ने सीसीटीवी फुटेज निकालकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आरोपी अंशु अवस्थी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here