UP : बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त से एक साथ बात करती थी 16 साल की लड़की, दोनों ने बुलाकर कर दिया मर्डर

0
378

लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी की प्रेम प्रसंग में साजिश रचकर हत्या कर दी गई. आरोपी अंशू गौतम और उसके साथियों ने किशोरी को बुलाकर चलती गाड़ी में गला घोंट दिया और शव रेलवे ट्रैक पर रखकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 16 साल की नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी गई. 13 जनवरी को घर से लापता हुई किशोरी को अंशू गौतम उर्फ लक्की ने फोन करके मिलने के लिए बुलाया था. परिजनों को बताया गया कि वह नैनीताल घूमने गई है, लेकिन सच्चाई इससे कहीं ज्यादा खौफनाक निकली. आरोप है कि अंशू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर साजिश रचते हुए किशोरी की हत्या कर दी.

पुलिस जांच में सामने आया कि अंशू गौतम किशोरी से प्रेम करता था, लेकिन बाद में उसे शक हुआ कि लड़की उसके दोस्त आशिक यादव से भी बात कर रही है. दोनों दोस्तों ने इसे अपना अपमान मानते हुए किशोरी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. 13 जनवरी की शाम फोन कर उसे बुलाया गया, टाटा सफारी में बैठाया गया और चलती गाड़ी में ही मारपीट के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई.

हत्या के बाद आरोपियों ने साक्ष्य छिपाने के लिए शव को सरोजनी नगर क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर इस तरह रखा कि मामला आत्महत्या लगे. ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी का सिर धड़ से अलग हो गया. पहचान छिपाने के लिए आरोपियों ने अपने और मृतका के मोबाइल फोन भी तोड़कर फेंक दिए. पुलिस ने अंशू गौतम को 25 जनवरी और उसके तीन साथी- आशिक यादव, रिशू यादव और वैभव सिंह राजपूत को 26 जनवरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मृतका की मां का आरोप है कि उन्होंने 14 जनवरी को ही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस लगातार कहती रही कि बेटी मिल जाएगी. जब चारों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई तो परिजन थाने पहुंचे और फांसी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. महिलाएं हाथ जोड़कर इंसाफ की गुहार लगाती दिखीं. एसएचओ सुरेश सिंह का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here