UP : मैं विधायक हूं…18 दिन तक होटल में लिए मजे, सांसद लिखी गाड़ी के साथ दो फर्जी नेता गिरफ्तार

0
785

आगरा का विधायक बताने वाले विनोद ने 28 अक्टूबर को सदर कोतवाली के एक होटल में कमरा बुक किया.18 दिन तक उसने होटल में कोई बिल नहीं चुकाया और बाहर के रेस्टोरेंट से भी खाना मंगाकर खाता रहा.

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां दिल्ली के तुगलकाबाद निवासी विनोद और उसके साथी मनोज ने खुद को आगरा विधायक बताकर सदर थाना क्षेत्र में 18 दिन एक होटल में बिना पैसा चुकाए रह रहा था. सांसद लिखी गाड़ी से कारोबारियों पर रौब गांठ रहा था. होटल मालिक की शिकायत पर पुलिसने शनिवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक खुदको आगरा का विधायक बताने वाले विनोद ने 28 अक्टूबर को सदर कोतवाली के एक होटल में कमरा बुक किया.18 दिन तक उसने होटल में कोई बिल नहीं चुकाया और बहर के रेस्टोरेंट से भी खाना मंगाकर खाता रहा.उसने खुद को एक पोस्टर में दिल्ली नगरनिगम का पूर्व पार्षद बताया है. जबकि वो कुछ भी नहीं है.

यही नहीं आरोपी विनोद एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचा और स्टाफ को धमकाया कि मैं विधायक हूँ मेरे लिए VIP इंतजाम करो. कल से क्रिकेट खेलूंगा,इसक साथ ही इसका एक वीडियो भी वायरल है जिसमें यह खुद को विधायक बता रहा है.

होटल स्वामी पवन ने बताया कि आरोपी ने 18 दिनों से कब्जा किया हुआ है, जब भी कमरे का किराया और खाने का बिल मांगा तो बोला एक दिसम्बर तक सरकारी काम से रुका हूँ. बाद में दूंगा. जब लगा कि अब हद हो गयी तो शिकायत की.

शिकायत के बाद जब पुलिस पून्च्ताच के लिए पहुंची तो आरोपी ने पुलिस भी धमकाने की कोशिश की. ACP इमरान ने बताया कि दोनों आरोपी दिल्ली के हैं. दोनों में से कोई भी सांसद या विधायक नहीं हैं. इनके खिलाफ मामला दर्ज कर सकहत कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल पूछताछ जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here