UP : यूपी के श्रावस्ती में दिल दहला देने वाली घटना: पति, पत्नी और तीन बच्चों के शव घर के अंदर मिले

0
589

श्रावस्ती के इकौना क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच लोग संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए. रोज अली, पत्नी शहनाज और उनके तीन बच्चों के शव कमरे में मिले. सुबह दरवाज़ा न खुलने पर बहन रुबीना ने खिड़की से झांककर घटना देखी. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है. मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

यूपी के श्रावस्ती जिले से शुक्रवार सुबह ऐसी खबर आई जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. कैलाशपुर मनिहार तारा गांव में एक ही परिवार के पांच लोग संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए. रोजमर्रा की शांत सुबह अचानक भय और सन्नाटे में बदल गई, जब एक बंद कमरे का दरवाजा न खुलने पर परिजनों को अनहोनी का शक हुआ. लेकिन किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि दरवाजा टूटने के बाद सामने इतना भयावह दृश्य दिखाई देगा. घर के अंदर पति–पत्नी और उनके तीन मासूम बच्चों के शव बिखरे पड़े मिले. यह खबर देखते ही देखते गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here