उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ से नाबालिग लड़की के अपहरण के बाद गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता द्वारा कोर्ट में दिए बयान के अनुसार ग्राम प्रधान ने पहले दो युवकों द्वारा नाबालिग का अपहरण कराया और उसके बाद ग्राम प्रधान और उसके दोनों साथियों ने मिलकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया.

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ से नाबालिग लड़की के अपहरण के बाद गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता द्वारा कोर्ट में दिए बयान के अनुसार ग्राम प्रधान ने पहले दो युवकों द्वारा नाबालिग का अपहरण कराया और उसके बाद ग्राम प्रधान और उसके दोनों साथियों ने मिलकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता के पिता की तहरीर पर पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया था. वहीं, अब घटना के 20 दिन बाद पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया है. सभी आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस साक्ष्यों की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.
जानकारी के अनुसार जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फगौता में एक 15 वर्षीय नाबालिग से गांव का ही एक युवक सुमित एकतरफा प्यार करता था. लड़की इसका कई बार विरोध भी कर चुकी थी. वहीं, इसी बीच एक दिन लड़की किराने की दुकान पर सामान लेने गई थी. इसी दौरान मौका पाकर सुमित अपने साथी ललित के साथ मिलकर लड़की को बहला फुसलाकर अपहरण कर अपने साथ ले गया.
लड़की के परिजन लड़की को ढूंढ ही रहे थे कि इसी बीच लड़की के पिता को 20 मई को सुमित पुत्र नैपाल निवासी ग्राम शाहपुर फगौता थाना पिलखुवा ने फोन किया. इसके बाद उसने कहा कि तुम अपनी बेटी की शादी मेरे साथ कर दो, लड़की मेरे पास है. वहीं, लड़की के पिता ने जब मना किया तो सुमित ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी.
इसके बाद लड़की के पिता ने मामले में FIR दर्ज करवाई. जिसके बाद से ही आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने 20 दिनों बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.

