लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. राजाजीपुरम टैक्सी स्टैंड के पास जहर खाने से 4 बेजुबान कुत्तों की मौत हो गई जबकि कई की हालत गंभीर है. जीव आश्रय की टीम ने इलाज शुरू किया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

लखनऊ में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. तालकटोरा थाना क्षेत्र के राजाजीपुरम टैक्सी स्टैंड के पास 10 से ज्यादा बेजुबान कुत्तों को जहर देकर मारने की कोशिश की गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक कई कुत्ते तड़पने लगे और देखते ही देखते चार कुत्तों की मौत हो गई. मौके पर जीव आश्रय की टीम पहुंची. टीम ने तड़पते हुए कुत्तों को तत्काल इलाज देना शुरू किया. गंभीर हालत में कुछ कुत्तों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरी टीम लगातार इनकी निगरानी कर रही है.

