आजमगढ़ से आए मनदीप यादव ने मौसेरी बहन से एकतरफा प्यार में उसका रिश्ता तय होते ही आपा खो दिया. शुक्रवार को लड़की के घर में घुसकर उसने तीन गोलियां लड़की और उसकी बहन पर चलाईं और फिर खुद को भी गोली मार ली. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लड़के की हालत नाजुक बनी हुई है.

एकतरफा प्यार में पागल युवक ने शुक्रवार को दिनदहाड़े खूनखराबा कर दिया. मामला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से जुड़ा है, जहां रहने वाला मनदीप यादव अपनी मौसेरी बहन से एकतरफा प्यार करता था. जब उसे पता चला कि लड़की की शादी कहीं और तय हो गई है, तो वह आपा खो बैठा.मनदीप शुक्रवार को सीधे लड़की के घर पहुंचा और उसने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. कुल चार राउंड गोली चली. इसमें तीन गोलियां लड़की और उसकी छोटी बहन को लगी. इसके बाद मनदीप ने एक गोली खुद के सीने में मारी और पिस्टल वहीं फेंककर लड़खड़ाते हुए बाहर निकल गया और सड़क पर गिर पड़ा.
दिनदहाड़े हुए इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की. बताया जा रहा है कि घटना के समय घर में लड़कियों की एक और बहन और मां मौजूद थीं.पुलिस और परिवार की मदद से घायलों को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. फिलहाल दोनों बहनें खतरे से बाहर बताई जा रही हैं, वहीं मनदीप की हालत नाजुक है.। जानकारी के मुताबिक, गोली उसके फेफड़ों में फंसी हुई है, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

