UP: बर्निंग ट्रेन बनी दिल्ली से हाबड़ा जा रही पूर्वा एक्सप्रेस, धुआं देखकर मचा हड़कंप, टल गया बड़ा हादसा

0
147

उत्तर प्रदेश के चंदौली में पूर्वा एक्सप्रेस में आग लगने की घटना टल गई है. पार्सल बोगी के ब्रेक पैड जाम होने के कारण बोगी के नीचे आग गई थी, जिस पर रेलवे ने समय रहते काबू पा लिया है.

उत्तर प्रदेश के चंदौली से ट्रेन में आग लगने की घटना सामने आई है. हालांकि, गनीमत यह रही कि बड़ी घटना होने से टल गई. पूर्वा एक्सप्रेस नई दिल्ली से हावड़ा जा रही थी कि इस दौरान पार्सल बोगी के ब्रेक पैड जाम होने के कारण बोगी के नीचे आग गई. ट्रेन से उठते धुंए को देखकर यात्रियों ने इस बात की जानकारी रेलवे कंट्रोल को दी. इसके बाद तुरंत ट्रेन को चंदौली के मझवार स्टेशन पर रोका गया. आग बुझने के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया है.

नई दिल्ली से हावड़ा जा रही पूर्वा एक्सप्रेस में पार्सल बोगी के ब्रेक पैड जाम होने से आग लग गई. ट्रेन से उठते हुए धुंए को देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया. उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी रेलवे कंट्रोल को दी. जिसके बाद ट्रेन को आनन-फानन में चंदौली के मझवार स्टेशन के पास रोक दिया गया. ट्रेन के रुकते ही यात्री तुरंत घबराकर बाहर उतर गए. इसके बाद आग बुझाने के लिए मुस्तैद कर्मचारी ट्रेन की ओर दौड़ पड़े.

जीआरपी ने काफी मेहनत के बाद फायर उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया. इसके बाद रेलवे के कर्मचारी, अधिकारी और यात्रियों ने चेन की सांस ली. मैकेनिकल जांच के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया. इस घटना के कारण ट्रेन को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लेने से बड़ी घटना टल गई. रेलवे प्रशासन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई में जुट गया है.

आग ट्रेन में पार्सल बोगी के ब्रेक पैड जाम होने की वजह से लगी थी. इस कारण बोगी के नीचे से धुएं का गुब्बार उठाने लगा था. ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों को अंदाजा ही नहीं था कि आखरी ट्रेन में कहां और कैसे आग लगी है. बस वह किसी बड़ी घटना होने के डर से काफी घबरा रहे थे, लेकिन रेलवे की मुस्तैदी के चलते एक बड़ा हादसा टल गया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here