यूपी के बांदा में होमवर्क न करने पर एक टीचर ने मासूम बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी. डंडे से इतना मारा कि बच्चा खून से लथपथ हो गया. परिजन बच्चे को लेकर थाने पहुंचे और टीचर के खिलाफ शिकायत दी. पुलिस जांच कर रही है और बच्चे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ट्यूशन टीचर ने सिर्फ इसलिए मासूम छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी क्योंकि उसने होमवर्क पूरा नहीं किया था. पिटाई इतनी ज्यादा की गई कि बच्चा खून से लथपथ हो गया और उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले.

यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के क्योटरा मोहल्ले का है. यहां की रहने वाली रेखा ने बताया कि उनका बेटा एक टीचर से ट्यूशन पढ़ता है. सोमवार को जब बच्चा होमवर्क पूरा नहीं कर पाया तो टीचर ने उस पर डंडे से कहर बरपा दिया. रेखा का कहना है कि टीचर ने डंडे से इतनी बेरहमी से मारा कि डंडा तक टूट गया.
जब बच्चा खून से लथपथ हालत में घर पहुंचा तो परिजनों के होश उड़ गए. वो तुरंत ही बच्चे को लेकर थाना कोतवाली पहुंचे और आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित बच्चे ने बताया कि टीचर उसे स्कूल में भी पढ़ाते हैं. बच्चा कहता है कि इंग्लिश का सब्जेक्ट उसे याद नहीं होता, इस पर टीचर ने गुस्से में आकर डंडे से उसे पीट दिया.
उधर, जिला अस्पताल के अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनीत सचान ने बताया कि बच्चे के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं. उसका इलाज किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


