UP: क्या सीमा हैदर को भी 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ना होगा? जानें वकील एपी सिंह क्या बोले

0
74

भारत सरकार ने पहलगाम हमले के बाद सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं. इस फैसले के बाद सीमा हैदर को लेकर सवाल उठने लगे. उनके वकील एपी सिंह ने साफ किया कि सीमा हैदर का मामला अलग है, उनके दस्तावेज जांच एजेंसियों के पास हैं और राष्ट्रपति के पास याचिका लंबित है. फिलहाल वे भारत में कानून के तहत रह रही हैं.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए देश में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं. साथ ही 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है. इस फैसले के बाद सीमा हैदर का मामला फिर चर्चा में आ गया है.

सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत आई थीं और उन्होंने भारतीय युवक सचिन मीणा से शादी की. वो उत्तर प्रदेश के रघुपुर गांव में अपने ससुराल में रह रही हैं और हाल ही में एक बच्ची को जन्म दिया है.

सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने बयान जारी करते हुए बताया कि सीमा का मामला अन्य पाकिस्तानी नागरिकों से अलग है. उनके सभी दस्तावेज गृह मंत्रालय और एटीएस के पास जमा हैं. साथ ही राष्ट्रपति के पास उनकी याचिका लंबित है.साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की अदालत से उन्हें जमानत मिली थी और वो सभी कानूनी शर्तों का पालन कर रही हैं. वकील ने यह भी दावा किया कि सीमा और उनके परिवार को पाकिस्तान समर्थित तत्वों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिसकी शिकायतें समय-समय पर दर्ज कराई गई हैं.

एपी सिंह ने कहा कि सीमा भारत में शरण के आधार पर रह रही हैं और भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार पर उन्हें पूरा भरोसा है. वहीं इस घटना के बीच सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने वीडियो सामने आया है. जिसमें वो कह रहा है कि सीमा को वापस पाकिस्तान भेजा जाए. मैं पिछले दो साल से अपने बच्चों के लिए तरस गया हूं. भारत सरकार मेरे बच्चों को भी वापस पाकिस्तान भेजे. सीमा को अगर पाकिस्तान नहीं भेज सकते तो वहीं पर उसे सजा दो. उसकी मदद जो कर रहा है, उसका मुंह बोला भाई AP सिंह, उसे तो शर्म आनी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here