UP: महिला की शराबी पति से हुई लड़ाई… पीट-पीटकर कर दी हत्या

0
71

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक महिला ने अपने शराबी पति की हत्या कर दी. बताया जाता है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद पत्नी ने पति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक महिला ने अपने शराबी पति की हत्या कर दी. बताया जाता है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद पत्नी ने पति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.अधिकारी ने बताया कि महिला ने शराब पीने की आदत के चलते अपने पति की डंडे से पीट-पीटकर कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार यह घटना पडरौना इलाके में हुई और मृतक की पहचान लालचंद (40) के रूप में हुई है, जो शराब पीने का आदी था.

शराब पीने को लेकर लालचंद और उसकी पत्नी किरण के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद किरण ने लालचंद पर डंडे से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. थाना प्रभारी (एसएचओ) हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.फिलहाल आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है. पड़ोसियों ने बताया कि महिला का पति शराब पीने का आदि था. जिसको लेकर उसकी पत्नी से लड़ाई होती थी. दोनों के बीच शनिवार को भी विवाद हुआ था. जिसके बाद पत्नी ने पीट-पीटकर उसकी जान ले ली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here