UTTARAKHAND : कैंची धाम दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को जाम से मिलेगी राहत, 26 मार्च से शटल सेवा शुरू

0
87

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भवाली स्थित प्रसिद्ध कैंची धाम में भक्तों की भारी भीड़ के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए शटल सेवा शुरू की गई है.उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भवाली स्थित प्रसिद्ध कैंची धाम में भक्तों की भारी भीड़ के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए कुमाऊं परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल ने यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया और नई व्यवस्था लागू करने का फैसला लिया है. अब कैंची धाम आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा कर शटल सेवा से मंदिर तक जा सकेंगे.

हल्द्वानी से भीमताल होते हुए आने वाले वाहन इंडस्ट्रियल एरिया भीमताल पार्किंग में पार्क होंगे. हल्द्वानी से ज्योलीकोट भवाली होते हुए आने वाले वाहन भवाली सेनेटोरियम के पास कैची बाईपास पर 1.5 किमी दूर पार्क होंगे.

उत्तराखंड: कैंची धाम नाम से जानी जाएगी कोश्याकुटोली तहसील, जोशीमठ का भी बदला नाम

15 जून को कैंची धाम का स्थापना दिवस, इस खास दिन बाबा नीम करोली खुद संभालते हैं भंडारे की व्यव्स्था!

नैनीताल के SSP प्रहलाद नारायण मीणा ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस यातायात व्यवस्था के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें. पुलिस प्रशासन, श्रद्धालुओं और स्थानीय जनता की सुविधा के लिए लंबी अवधि की योजनाएं भी बना रहा है, जिससे आगे किसी तरह की परेशानी न हो.

कैंची धाम विशेष रूप से नीब करौली बाबा के आश्रम के रूप में प्रसिद्ध है, जो 20वीं शताब्दी के महान संतों में से एक माने जाते हैं. बाबा नीब करौली को हनुमान भक्त और सिद्ध पुरुष माना जाता है. उनके चमत्कारों और आध्यात्मिक ज्ञान की वजह से लाखों श्रद्धालु उनसे जुड़े. बाबा नीब करौली हनुमान जी के परम भक्त थे और उनके आश्रम में हनुमान जी का भव्य मंदिर है. यहां आने वाले भक्तों को मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होता है.

बाबा नीब करौली की स्मृति में हर साल 15 जून को कैंची धाम में विशाल भंडारा आयोजित होता है, जिसमें लाखों श्रद्धालु आते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here