राष्ट्रसंत,श्रमण संघ के द्वितीय पट्टधर,प.पू. आचार्य श्री आनंदऋषि जी म.सा.,वर्तमान आचार्य प.पू.डॉ.श्री शिवमुनि जी म.सा.,युवाचार्य प. पू. श्री महेंद्रऋषिजी म.सा.,महाराष्ट्र प्रवर्तक प.पू.श्री कुंदनऋषि जी म.सा.की आज्ञानुवर्तिनी,
मालव ज्योति प.पु.श्री वल्लभकुंवर जी म.सा. की सुशिष्या, मालवकीर्ति, उप प्रवर्तिनी पूज्या श्री कीर्तिसुधा जी म.सा आदि ठाणा-4 के पावन सानिध्य में स्वर्णिम चातुर्मास चल रहा है,जिसमे तपस्या का लगा ठाठ लगा हुआ है.

गतिमान तपस्या
आज दिनाँक 21 अगस्त 2025
को
कु.तान्या पवन जी वनवट के 31- उपवास आगे भी अनवरत जारी हैं। सभी महिला व पुरुष तपस्वी अमर रहे। तपस्वियों को खूब खूब अनुमोदना तपस्वी की जय जयकार कर रहे थे गुरुजी हमारे अंतरनाथ हमने आपे आशिर्वाद से गूंज उठा सारा प्रवचन हाल
श्रीसंघ सभी तपस्वियों की सुख-साता पूछते हुए,अनुमोदना करता है व आपकी तपस्या निर्विघ्न सम्पन्न हो ऐसी मंगलकामना करता हैं। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नमकमंडी उज्जैन ।


