NATIONAL : 2.5 लाख रुपये प्रति किलो है इस आम की कीमत, 24 घंटे रहती है CCTV की निगरानी

0
95

इन दिनों जापान देश की पहचान से जुड़े मियाज़ाकी आम की चर्चा सुर्खियों में है. प्रति किलो के हिसाब से मियाजाकी आम का दाम 1.5 लाख से 2.5 लाख रुपए होता है.

गर्मी के सीजन में खासतौर पर लोग आम को अपने खान-पान में जरूर शामिल करते हैं और बात कर ले बनारस के पेड़ो पर होने वाले आमों की तो इसकी मांग देश दुनिया में रहती है. वहीं इन दिनों जापान देश की पहचान से जुड़े मियाज़ाकी आम की चर्चा सुर्खियों में है. यह आम बाकी आमों की तुलना में काफी महंगा और पौष्टिक होता है.

अब वाराणसी में भी कड़ी निगरानी-देखरेख के बीच इस खास किस्म के आम की पैदावार हो रही है. प्रति किलो के हिसाब से मियाजाकी आम का दाम 1.5 लाख से 2.5 लाख रुपए होता है. और इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसकी देखरेख से लेकर खेती तक विशेष सतर्कता क्यों रखी जाती है.

वाराणसी के चोलापुर ब्लाक स्थित एक ग्रामीण क्षेत्र में दिसंबर 2021 में मियाज़ाकी आम का पौधा लगाया गया था. इसकी देखभाल और निगरानी राम और कृष्ण की तरफ से की जाती है. मियाज़ाकी आम न सिर्फ काफी महंगा आम होता है बल्कि यह शरीर के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है.

वर्तमान समय में प्रति किलो के हिसाब से मियाज़ाकी आम का दाम 1.5 लाख से लेकर 2.5 लाख तक है और यही वजह है कि इसकी रखवाली करने के लिए न सिर्फ पेड़ के आसपास पहरेदार पर निर्भर होना पड़ता है. बल्कि सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है.

इस आम को देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जाएगा. वर्तमान समय में तकरीबन दो अलग-अलग पेड़ में इसे देखा जा सकता है. जिसका तकरीबन 2 किलो वजन बताया जा रहा है. जैसा की नाम से स्पष्ट है कि यह एक जापानी आम है और इसे अतिरिक्त कृषि लागत और मेहनत से तैयार किया जाता है.

बनारस आम के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है, अनेक विशेष किस्म के आमों को खासतौर पर इस शहर से ही पहचाना जाता है जिसमें लंगड़ा, दशहरी, चौसा देसी जैसे आम शामिल है. लेकिन इस बार बनारस में मियाज़ाकी आम की चर्चा भी खूब सुनने को मिल रही है. संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में मियाज़ाकी आम के पैदावार को और बढ़ावा दिया जाएगा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here