केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले में चल रहा जिला पुलिस का वाहन पलटा गया. इस दुर्घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सीहोर रेफर किया गया. यह हादसा तब हुआ जब केंद्रीय मंत्री भोपाल से देवास जिले के खातेगांव संदलपुर जा रहे थे. यह हादसा आष्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेदाखेड़ी हाईवे पर हुआ.

इस दुर्घटना में घायल घायल हुए पुलिसकर्मियों का नाम एसपी सिमोलिया, नीरज शुक्ला और आकाश अटल है. एएसआई एसपी सिमोलिया को सीने में चोट बताई गई वहीं अन्य दो पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हैं.


