Punjab Board के Students के लिए बेहद अहम खबर, जल्दी कर लें ये काम

0
164

ओपन स्कूल प्रणाली के तहत दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए अहम खबर सामने आई है। दरअसल, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा ओपन स्कूल प्रणाली अधीन मैट्रिकुलेशन और सीनियर सैकेंडरी कोर्सों में विद्यार्थियों की पूरे विषयों की परीक्षा ब्लाक-2 जुलाई/ अगस्त 2025 के लिए दाखिला शुरू है। बिना लेट फीस दाखिला  लेने की अंतिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित की गई है। 1 मार्च 2025 से 30 अप्रैल तक प्रति छात्र 1500 रुपए लेट फीस के साथ भी दाखिला लिया जा सकता है।

इन तिथियों के बाद इस ब्लॉक के अंतर्गत ओपन स्कूल प्रवेश तिथियों में कोई बढ़ौतरी  नहीं की जाएगा। दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार मान्यता प्राप्त विद्यालयों (मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूची बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर उपलब्ध है) के माध्यम से बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों की सहायता से आवेदन कर सकते हैं अथवा विद्यार्थी सीधे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर आप Online प्रक्रिया के तहत फार्म भर सकते हैं।

फीस जमा करने की प्रक्रिया केवल ऑनलाइन होगी। पंजाब ओपन स्कूल के मैट्रिकुलेशन और सीनियर सेकेंडरी कोर्सों के लिए विद्यार्थी को बोर्ड द्वारा निर्धारित दाखिला और परीक्षा शुल्क के अलावा कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। Prospectus और पाठ्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर उपलब्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here