Mata Vaishno Devi कटरा पहुंचे उपराष्ट्रपति धनखड़, माथा टेक लिया मां का आशीर्वाद

0
110

भारत के उपराष्ट्रपति ने आज जम्मू-कश्मीर के कटरा में श्री माता वैष्णो देवी मंदिर का दौरा किया। उपराष्ट्रपति ने अपनी पत्नी और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ माता वैष्णो देवी मंदिर में माथा टेका और पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने देश की समृद्धि और खुशहाली के लिए देवी से आशीर्वाद मांगा।

यात्रा के दौरान मंदिर के अथॉरिटी और अधिकारियों ने उपराष्ट्रपति का गर्मजोशी से स्वागत किया। उपराष्ट्रपति ने पुजारियों से भी बातचीत की और कहा कि माता का बुलावा आया है। माता वैष्णो देवी मंदिर देश के सबसे प्रतिष्ठित और पवित्र हिंदू मंदिरों में से एक है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु और तीर्थयात्री आते हैं। यह मंदिर देवी वैष्णो देवी की पूजा के लिए समर्पित है, जिनके बारे में माना जाता है कि वे अपने भक्तों की इच्छाएं पूरी करती हैं।

उपराष्ट्रपति की मंदिर यात्रा को इस पवित्र तीर्थस्थल तथा भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता में इसके महत्व के प्रति सम्मान और श्रद्धा के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here