हरियाणा में कंडम बसों को लेकर विज का बड़ा ऐलान, रास्तों पर लगाया जाएगा ये खास सिस्टम

0
120

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के मुख्य मार्गों पर ऑटोमेटिक सिस्टम लगाने पर अध्ययन भी किया जा रहा है जिसके माध्यम से यह पता चल जाएगा कि अमुक गाड़ी सडक़ पर चलने के लायक है या नहीं है। इसके अलावाए हरियाणा रोडवेज को बेहतर बनाने के लिए पूरे हरियाणा की कंडम बसों का सर्वे भी करवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधन डीजल पेट्रोल अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर है और इस धरती को प्रदूषण से बचाने पर भी हमारा जोर है इसलिए हमारा इलेक्ट्रिक बसों पर भी पूरा बल रहेगा। विज जयपुर में गत दिवस आयोजित ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में शिरकत करने के उपरांत वापसी के समय आज नांगल चौधरी में ठहराव के दौरान मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने बताया कि जयपुर में ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने पर चर्चा और विचार विमर्श किया गया है और आज मैं इस बैठक से वापस आ रहा हूं। मीडिया से बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि सुरक्षित स्कूल वाहन नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि हाल ही में उनके द्वारा कैथल में एक स्कूल के विरुद्ध कार्रवाई करवाई गई है।

इसलिए वे सभी स्कूल संचालकों से आह्वान करते हैं कि स्कूल वाहन से संबंधित नियम के अनुसार कार्य करें अन्यथा जो मेरे शिकंजे में आ गया में उसे नहीं बक्शेंगे। खनन क्षेत्र में ओवरलोड की समस्या को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिलकुल यह सही है कि ओवरलोडिंग से सडक़े भी टूटती हैं। लोगों की जिंदगी भी जाती है, चोरी भी होती है और भ्रष्टाचार भी होता है। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में दिल्ली में देश के सभी परिवहन मंत्रियों की एक बैठक थी।

उसमें एक विचार आया है कि एक गैजेट स्थापित जाएगा। इसके ऊपर वजन आ जाएगा क्योंकि इस तरह की ओवरलोडिंग के मामले को लेकर सभी चिंतित है। विज ने बताया कि गत दिनों यह बैठक केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने ली थी और नितिन गडकरी जी की अपने सब्जेक्ट में पूरी मास्टरी है। इस बैठक के दौरान ओवरलोडिंग का यह मामला आया था और उसके अंदर ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन के पदाधिकारी भी शामिल हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here