NATIONAL : विक्रमादित्य सिंह का बड़ा बयान, ‘मुकेश अग्निहोत्री हिमाचल के कद्दावर नेता, BJP को…’

0
87

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की फेसबुक पोस्ट ने सियासी हलचल पैदा कर दी. अब विक्रमादित्य सिंह भी उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि मुकेश हिमाचल के कद्दावर नेता है

हिमाचल प्रदेश में चल रहे सोशल मीडिया घमासान पर कांग्रेस नेताओं के सुर नरम पड़ने लगे हैं. बीते रोज़ हुई कैबिनेट बैठक के बाद डैमेज कंट्रोल नजर आ रहा है. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट के समर्थन में उतरे पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया में चलाई गई तोप का रूख बीजेपी की तरफ़ मोड़ दिया है. हालांकि बीजेपी नेता उन पोस्टों को सरकार की अंदरूनी कलह का लगातार आरोप लगा रहें हैं.

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री हिमाचल के कद्दावर नेता है. वह 5वीं बार चुनाव जीत कर प्रदेश का नेतृत्व कर रहे है. बीजेपी नेताओं को उनके क्षेत्र के विकास से तकलीफ नहीं होनी चाहिए. सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश के विकास को आगे ले जाने के लिए कार्य करना चाहिए. कांग्रेस से गए बीजेपी नेता बेवजह मामले को तूल दे रहें हैं.

कांग्रेस से बीजेपी में गए नेता वीरभद्र सिंह के करीबी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह सभी के नेता थे. छः बार मुख्यमंत्री रहे गुटबाजी में नहीं फंसते थे और वह सबको साथ लेकर चलते थे. छः बार मुख्यमंत्री बनने के लिए दम चाहिए.

शिमला से कांगड़ा शिफ्ट किए जा रहे कार्यालयों को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला में भीड़ बढ़ने लगी है. जिससे छुटकारा पाने के लिए दफ्तरों को अन्य जगह शिफ्ट करना जरूरी है. शिमला के जाठिया देवी में नया शहर बसाया जा रहा है. इससे पहले भी शिमला से कई दफ़्तर शिफ्ट किए गए हैं. लेकिन दफ्तरों को शिफ्ट करने से पहले कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखा जाए क्योंकि बुजुर्ग सहित अन्य कर्मचारी अपनी समस्याओं को लेकर उनके पास आए थे जिससे मुख्यमंत्री को अवगत करवा दिया गया है.

हिमाचल में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृहों को “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर बुकिंग के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए ये फैसला लिया गया है. ऑनलाइन बुकिंग के बाद चाहे पर्यटक हो या आम लोग उनको ही पचास फीसदी एडवांस लेकर कमरा दिया जायेगा. इस पैसे से गेस्ट हाऊस की स्थिति में सुधार किया जाएगा. हिमाचल में 2000 से 2500 के करीब पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here