High Speed Internet से जुड़ेंगे हरियाणा के गांव, 1 करोड़ लोगों को मिलेगा स्कीम का लाभ

0
64

हरियाणा के गांव हाई स्पीड इंटरनेट से जुड़ेंगे। सरकार ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के साथ मिलकर पंचायतों में सरकारी संस्थानों को मुफ्त फाइबर-टू-द-होम (FTTH) इंटरनेट कनेक्शन देने की योजना शुरू कर दी है। इससे चंडीगढ़ या मुख्यालय से फाइलों की ऑनलाइन मूवमेंट तेज होगी। किसानों को भी इस पहल से बड़ा फायदा मिलेगा, क्योंकि वे अपने गांव से ही क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से फसल मुआवजे के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

1 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा

बता दें कि राज्य की लगभग 39% आबादी गांवों में रहती है। इस योजना से करीब 1 करोड़ लोगों को लाभ होगा। अब ग्रामीणों को छोटे- बड़े सरकारी कामों के लिए शहरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हर पंचायत को 2 साल के लिए 10 मुफ्त FTTH कनेक्शन दिए जाएंगे। इन कनेक्शनों का इस्तेमाल सरकारी कामकाज को डिजिटल बनाने के लिए होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here