SPORTS : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने एक ही टीम से खेला ये खेल, सामने थी ये जोड़ी

0
62

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस सीजन खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. रजत पाटीदार की कप्तानी वाली ये टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है. अब टीम की निगाहें लीग स्टेज के सफर को टॉप 2 में रहकर खत्म करने पर है. इस बीच टीम ने ‘पिकलबॉल’ खेला. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक ही टीम में थे. आरसीबी ने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की.

विराट और अनुष्का ने इस खेल को खूब एन्जॉय किया. फोटो में आप दोनों को जीतने पर खुश होते हुए देख सकते हो. उनके सामने शायद दिनेश कार्तिक और उनकी पत्नी दीपिका खेल रही थी. आरसीबी ने उनकी फोटो भी शेयर की. दिनेश की पत्नी दीपिका पल्लीकल एक प्रोफेशनल स्क्वाश प्लेयर हैं. दिनेश अभी आरसीबी टीम में बल्लेबाजी कोच हैं. आरसीबी टीम के अन्य प्लेयर्स ने भी ये खेल खेला. टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली का पहला मैच 17 मई को आयोजित था, लेकिन बारिश के कारण एक गेंद का खेल भी नहीं हो पाया. आरसीबी ने अभी तक खेले 12 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की है और सिर्फ 3 में उसे हार मिली है. 17 अंकों के साथ आरसीबी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here