NATIONAL : दिल्ली के कई इलाकों में बारिश से बदला मौसम, भीषण गर्मी से मिली राहत

0
93

दिल्ली में एनसीआर में मंगलवार को हल्कि बारिश देखने को मिली, जिसके बाद दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलती नजर आई.राजधानी दिल्ली के कई जगहों पर मंगलवार (13 मई) हल्की बारिश हुई, जिससे भीषण गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिली. खानपुर समेत कई इलाकों में बादल बरसते नजर आए.

दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार की सुबह न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 42 प्रतिशत दर्ज किया गया.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने कहा कि राजधानी में दिन में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here