KERALA : शादी कहीं और, Map ने कहीं और ही भेज दिया! अपनी ही शादी में नहीं पहुंच पाया दूल्हा, जब आया तब तक देर हो गई

0
75

केरल के कन्नूर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां शादी में दूल्हा तीन घंटे की देरी से पहुंचा. वजह बनी गूगल लोकेशन की गलती. दुल्हन के एक रिश्तेदार ने दूल्हे को शादी स्थल की गूगल लोकेशन भेजी थी, लेकिन वह गलती से किसी और जगह की थी. नतीजा ये हुआ कि दूल्हा शादी की असली जगह के बजाय करीब 60 किलोमीटर दूर किसी और मंदिर पहुंच गया.

तिरुवनंतपुरम का रहने वाला दूल्हा, कन्नूर के इरिट्टी में स्थित कीझूर महाविष्णु मंदिर में शादी के लिए आ रहा था. लेकिन जिस लोकेशन पर उसने भरोसा किया, वह उसे वडकारा के पय्योली में स्थित कीझूर शिव मंदिर ले गई. दूल्हा पूरी श्रद्धा के साथ मंदिर पहुंचा, लेकिन वहां न दुल्हन थी और न शादी की कोई तैयारी.

जब शादी का तय वक्त गुजरने लगा और दूल्हा नहीं पहुंचा, तब परिवार वालों ने उससे फोन पर संपर्क किया. तभी यह बात सामने आई कि दूल्हा किसी और जगह पहुंच चुका है. इसके बाद सही लोकेशन बताई गई और दूल्हे ने तुरंत वहां से रवाना होकर इरिट्टी के असली मंदिर की ओर सफर शुरू किया.जिस मंदिर में दूल्हा पहुंचा और जहां असली शादी होनी थी, उन दोनों के बीच की दूरी करीब 60 किलोमीटर थी. ट्रैफिक और रास्ते की वजह से यह सफर तीन घंटे में पूरा हो पाया. जब तक दूल्हा सही जगह पहुंचा, शादी की रस्में खत्म हो चुकी थीं और वह विवाह समारोह में शामिल नहीं हो सका.

दूल्हे ने बताया कि वह दुल्हन के परिवार द्वारा भेजी गई गूगल लोकेशन पर ही गया था. उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि इरिट्टी में भी कीझूर नाम का एक मंदिर है, और वही असली शादी स्थल था. गूगल मैप की गलती और सही जानकारी न मिलने की वजह से शादी की खुशियों में थोड़ी देर जरूर हुई, लेकिन बाद में दोनों परिवारों ने मिलकर बाकी रस्में पूरी कीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here