सैफ अली खान पर जब जानलेवा हमला हुआ था, तब पूरा बॉलीवुड हिल गया था. किसी को भी विश्वास नहीं हुआ था कि आखिर एक्टर के साथ ऐसा कैसे हुआ. इस घटना को बीते करीब 3 महीने का समय बीत चुका है. अब मुंबई पुलिस की इस केस में चार्जशीट सामने आई है, जिसमें करीना और सैफ का बयान शामिल है.

सैफ अली खान और उनके परिवार के लिए 16 जनवरी, 2025 की रात काफी मुश्किल भरी थी. एक्टर पर एक अनजान शख्स ने जानलेवा हमला किया था जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज हुआ था. एक तरफ जहां सैफ अपने ऊपर हुए हमले से उभर रहे थे, वहीं मुंबई पुलिस इस पूरे मामले की जांच में लगी हुई थी. इस दौरान उन्होंने केस से जुड़े हर सबूत और गवाह को इकट्ठा किया जिससे वो अपराधी का पता लगा पाएं. पुलिस ने सैफ की पत्नी एक्ट्रेस करीना कपूर का भी बयान दर्ज किया था.
अब इस घटना को हुए करीब 3 महीने से भी ज्यादा का समय बीत चुका है. मामले के बाद मुंबई पुलिस ने करीब 1613 पन्नों की चार्जशीट फाइल की है. इसमें सैफ की पत्नी करीना कपूर खान का भी 111 पन्नों का बयान दर्ज है. जिसमें एक्ट्रेस ने पुलिस को उस रात हुई सारी घटनाओं के बारे में बताया है.
करीना ने बताया कि वो बांद्रा में अपने पति के साथ साल 2021 से रह रही हैं. उनके साथ उनके बच्चों की नैनी गीता, जुनू सपकोटा और एलियामा फिलिप भी उसी अपार्टमेंट में रहती हैं. उनकी बिल्डिंग में तीन फ्लोर्स हैं जिसमें 11वें फ्लोर पर तीन बेडरूम, 12वें फ्लोर पर एक किचन और लिविंग एरिया और 13वें फ्लोर पर एक सर्वेंट रूम के साथ लाइब्रेरी भी है.
करीना के बयान में आगे लिखा था, ’15 जनवरी को शाम 7.30 बजे मैं रिया कपूर के घर अपने काम से गई थी. जब मैं रात के 1.20 बजे पर काम खत्म करके घर वापस आई थी, तब मेरे पति और बच्चे खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए थे. जब मैं घर आई, तब मैं तैमूर के कमरे में गई तो मैंने देखा कि वो सो रहा था और गीता भी उसी के साथ वाले बेड पर सो रही थी. फिर मैं जेह बाबा (जहांगीर) के कमरे में गई, तो जुनू और फिलिप भी वहीं उसके पास सो रही थीं. इसके बाद मैं भी अपने कमरे में सोने चली गई. करीब 2 बजे जब मैं और मेरे पति सो रहे थे, जुनू हमारे कमरे में चीखती हुई आईं और बोलीं कि कोई आदमी जेह बाबा के कमरे में अपने हाथ में चाकू लिए आ गया और पैसों की मांग कर रहा है.’
करीना ने आगे बताया कि उनके बेटे की नैनी जुनू काफी डरी हुई थीं. उन्होंने कहा, ‘सैफ और मैं जेह के कमरे की तरफ भागे और हमने गीता को उसके कमरे के बाहर खड़ा देखा. सैफ और मैं कमरे के अंदर गए तो हमने एक काले कपड़ों में खड़े आदमी को देखा जिसने सिर पर कैप पहनी थी. वो पतला, थोड़ा भूरा, 5 फुट 5 इंच का उसका कद, कुछ 30-40 साल के आसपास की उसकी उम्र थी. वो जेह के बेड के पास अपने सीधे हाथ में एक चाकू और उलटे हाथ में एक ब्लेड लेकर खड़ा था.’
करीना ने आगे कहा, ‘सैफ ने उस हमलावर से पूछा कि तुम कौन हो? क्या चाहिए तुम्हें? इस दौरान सैफ उस चोर को पकड़ने के लिए जा रहे थे. उस दौरान दोनों के बीच काफी हाथापाई हो गई थी और फिर सैफ ने उसे आगे से कसकर पकड़ लिया. उसी वक्त उस अनजान आदमी ने सैफ की गर्दन, पीठ और हाथ पर चाकू से वार कर दिया था. इतने में गीता भी उस आदमी को पकड़ने जा रही थी लेकिन उसने उसपर भी चाकू से हमला कर दिया. इतने में मैं जोर से चीखी कि जेह बाबा को जल्दी से बाहर लेकर जाओ.’
‘नैनी एलियामा फिलिप और मैं जेह बाबा और तैमूर को कमरे से बाहर लेकर 12वें फ्लोर पर ले गए. कुछ देर के बाद सैफ भी आ गए. उस वक्त उनके कपड़े खून से लथपथ थे. उनकी पीठ और गर्दन से लगातार खून निकल रहा था. उस वक्त सैफ चोर को मारने के लिए कुछ ढूंढ रहे थे. हमारे हाउस हेल्प हरि, रामू, रमेश और पासवान हमारी मदद के लिए आ गए. हम सभी ने उस चोर को ढूंढने की कोशिश की. लेकिन वो हमें नहीं मिला. इसी बीच मैंने सैफ से कहा कि ये सब छोड़ो, पहले नीचे चलो, हॉस्पिटल चलते हैं. फिर हम सभी लिफ्ट की मदद से नीचे अपनी जान बचाकर आ गए.’
इतने वक्त में करीना अपने पति, बच्चों और बाकी घरवालों के साथ नीचे आ रही थीं, तबतक उन्होंने ध्यान दिया कि सैफ काफी जख्मी हो गए हैं. तभी उन्होंने अपने नौकर हरि से एक ऑटो रिक्शा मंगवाने की बात कही. करीना ने आगे बताया, ‘हम नीचे उतरे, तब मैंने हरि से कहा कि एक रिक्शा बुलाओ ताकि सैफ को हॉस्पिटल लेकर जा सकें. वो और एलियामा गेट बाहर रिक्शा लेने गए. जब सैफ और हरि रिक्शा में बैठकर हॉस्पिटल जा रहे थे, तभी मेरे बेटे तैमूर ने भी अपने पिता के साथ हॉस्पिटल जाने की इच्छा जताई.’
‘तो सैफ, हरि और तैमूर लीलावती हॉस्पिटल इलाज के लिए चले गए. इसके बाद, मैंने अपनी बहन करिश्मा और मेरी मैनेजर पूनम दमानिया के पति तेजस दमानिया को कॉल किया और उन्हें इस पूरी घटना के बारे में बताया और उनसे मदद मांगी. तेजस ने पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी. कुछ देर के बाद पुलिस आई, उन्होंने हमारे नौकरों की मदद से घर में चोर को ढूंढने की कोशिश की. लेकिन वो नहीं मिल पाया था. तेजस मेरी बिल्डिंग के पास आए और मुझसे मिले. फिर हम लीलावती हॉस्पिटल मेरे पति के पास गए. जब मैं हॉस्पिटल पहुंची, तब मैंने देखा कि सैफ को ट्रीटमेंट के लिए भर्ती किया गया है और उनका इलाज चल रहा है.’
करीना ने अपने बयान के अंत में ये भी कहा था कि उनके बच्चे जेह की नैनी एलियामा फिलिप भी घायल हुई थीं. उन्होंने सबसे पहले अनजान शख्स से पूछा था कि वो घर में क्यों घुसा है जिसके बाद उसने कहा था कि वो चोरी करने आया है और उसे 1 करोड़ रुपये चाहिए. करीना के बयान के बाद, सैफ का भी अपने ऊपर हुए हमले पर बयान सामने आया है.
उन्होंने बताया कि वो अपने बच्चों के साथ खाना खाने के बाद रात के करीब 10 बजे सोने चले गए थे. करीब 2 बजे उनके बेटे जेह की नैनी जुनू उनके कमरे में चिल्लाती हुई आईं और उन्हें उस अनजान आदमी के बारे में बताया. वो और करीना अपने बच्चे को बचाने की कोशिश में उसके कमरे में गए तो वहां उन्होंने देखा कि एक आदमी काले कपड़े पहनकर हाथ में चाकू लिए खड़ा था. नैनी एलियामा जेह के बेड के लेफ्ट साइड खड़ी थीं. वो अपने बेटे पर खतरा देखकर उस चोर की तरफ उसे पकड़ने गए.
इसी दौरान उस चोर ने सैफ पर अपने दोनों हाथों से उनकी गर्दन, पीठ, हाथ, सीने और पैर पर हमला किया. फिर करीना और नैनी जेह और तैमूर को लेकर 12वें फ्लोर पर गए. जितने टाइम उन्होंने उस चोर को पकड़ा हुआ था, वो उन्हें चाकू से मार रहा था. इस बीच गीता सैफ को बचाने बीच में आई लेकिन उसने उसपर भी हमला कर दिया. फिर सैफ ने उसे धक्का दे दिया और कमरे में बंद कर दिया. एक्टर अपनी और नैनी की जान बचाकर 12वें फ्लोर की तरफ भागे.
कुछ देर के बाद सैफ के नौकर हरि और बाकी सभी उनकी मदद करने आए लेकिन उन्हें वो चोर नहीं मिल पाया. फिर वो बिल्डिंग के नीचे हॉस्पिटल जाने के लिए निकलने लगे. घर के नौकरों ने ऑटो रिक्शा बुलाया और सैफ को उसमें बैठाकर ले जाने लगे. तभी तैमूर ने भी अपने पिता के साथ जाने की बात कही. सैफ उस वक्त गंभीर रूप से घायल थे. वो हॉस्पिटल पहुंचते ही सीधा इलाज के लिए भर्ती हो गए. जब उनका इलाज पूरा हुआ, तब डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उनकी पीठ से एक चाकू का टुकड़ा निकला था.


