BUSINESS : WhatsApp का नया धमाका! अब बिना टाइपिंग के होगी चैट, जानें कैसे काम करेगा नया फीचर

0
48

दुनियाभर में 3.5 अरब से ज्यादा यूज़र्स के साथ सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने यूज़र्स के अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए एक नया फीचर पेश किया है.

दुनियाभर में 3.5 अरब से ज्यादा यूज़र्स के साथ सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने यूज़र्स के अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए एक नया फीचर पेश किया है. अब ग्रुप चैट्स में टाइपिंग का झंझट खत्म. WhatsApp ने Group Voice Chat नाम का नया टूल लॉन्च किया है जिससे बातचीत अब और भी आसान और मज़ेदार हो जाएगी.

WhatsApp का यह नया फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो ग्रुप में लंबी-लंबी बातें टाइप करने से बचना चाहते हैं. अब आप ग्रुप चैट में सीधे अपनी आवाज़ में बात कर सकते हैं, वो भी हैंड्स-फ्री और रीयल-टाइम में. यानी बिना कॉल किए, सीधे ग्रुप में लाइव वॉइस चैट शुरू की जा सकती है जैसे आमने-सामने बैठकर बात हो रही हो.

शुरुआत में यह फीचर केवल बड़े ग्रुप्स के लिए लाया गया था, लेकिन अब इसे सभी ग्रुप साइज़ के लिए जारी किया जा रहा है. चाहे आपका ग्रुप 3-4 लोगों का हो या फिर 100 से ज़्यादा सदस्यों वाला, सभी यूज़र्स अब इस वॉयस चैट का फायदा ले सकते हैं.

यह फीचर धीरे-धीरे सभी यूज़र्स तक पहुंचाया जा रहा है. अगर आपके फोन में अभी तक यह अपडेट नहीं आया है, तो थोड़ा इंतज़ार करें, जल्द ही यह आपके डिवाइस पर भी उपलब्ध हो जाएगा. यह फीचर Android और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर काम करेगा.

ध्यान देने वाली बात यह है कि यह नया फीचर पारंपरिक वॉइस नोट्स से अलग है. जहां वॉइस नोट्स एकतरफा मैसेजिंग होती है, वहीं वॉयस चैट एक लाइव ग्रुप कॉलिंग जैसा अनुभव देता है बिना कॉल बटन दबाए, सीधा ग्रुप में बातचीत शुरू करें.

चाहे दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान करना हो या ऑफिस टीम से फटाफट मीटिंग करनी हो, यह नया फीचर बातचीत को न सिर्फ तेज़ बनाएगा बल्कि ज़्यादा नेचुरल और इंटरेक्टिव भी बना देगा. WhatsApp लगातार अपनी सेवाओं में सुधार कर रहा है ताकि डिजिटल बातचीत पहले से ज्यादा सहज और प्रभावी बन सके.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here