महाराष्ट्र के जलाना में एक 13 वर्षीय लड़के को महिला की हत्या के आरोप में हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने हत्या को इसलिए अंजाम दिया, क्योंकि महिला ने उसे डांट दिया था.

महाराष्ट्र के जलाना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने एक 41 वर्षीय महिला की हत्या करने के आरोप में एक 13 साल के लड़के को हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि उसने महिला की हत्या इसलिए की थी, क्योंकि उसने डांटा था. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
अधिकारी ने बताया कि जालना पुलिस ने 41 वर्षीय महिला की हत्या के मामले का पता लगाया है. जिसमें 13 वर्षीय लड़के को हिरासत में लिया गया है. अधिकारी के अनुसार मीरा उर्फ संध्या बोंडारे की 25 मार्च को जालना तहसील के अंतरवाली टेंभी गांव में उसके खेतों में पत्थर मारकर हत्या कर दी गई थी.


