WORLD : पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कबूला आतंकवाद तो भारत के मौलाना ने भी दिया जवाब, जानें क्या कहा

0
180

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने बेहद कड़े कदम उठाए हैं, इसी क्रम में मोदी सरकार ने फैसला लेते हुए 1960 की सिंधु जल संधि पर भी रोक लगा दी है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी मुद्दों पर तनाव बढ़ता दिख रहा है. इसी बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का ऐसा बयान सामने आया है जिसने सभी को चौंका दिया है. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवादियों का समर्थन करता रहा है. अब पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बयान पर AIMPLB के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

AIMPLB के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान पर कहा, “पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का ये बयान सामने आया है कि पाकिस्तान पिछले 30 साल से आतंकवाद को वितपोषित कर रहा है, ये बहुत अफसोसनाक और घिनौना बयान है. भारत पहले दिन से ये बात कहता आया है. अंतर्राष्ट्रीय समूहों को भी आगे आकर पाकिस्तान से हर तरह की दहशतगर्दी को खत्म करना चाहिए. भारत को पाकिस्तान से अपने तमाम डिप्लोमेटिक रिश्ते खत्म करे जिससे हमें हमेशा के लिए दहशतगर्दी से निजाद हासिल हो सके.”

बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान ने पिछले तीन दशकों से आतंकवादी संगठनों को समर्थन, ट्रेनिंग और पैसे दिया है. उन्होंने इसे एक गलती बताया, जिसके लिए पाकिस्तान को नुकसान उठाना पड़ा. ख्वाजा आसिफ ने कबूलनामा करते हुए कहा हम पिछले तीन दशकों से अमेरिका और पश्चिम, जिसमें ब्रिटेन भी शामिल है के लिए यह गंदा काम करते आ रहे हैं. हालांकि पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के इस बयान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा दी है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने बेहद कड़े कदम उठाए हैं, इसी क्रम में मोदी सरकार ने फैसला लेते हुए 1960 की सिंधु जल संधि पर भी रोक लगा दी है. इसके साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को भी रद्द कर दिया है और पाकिस्तान हाई कमीशन को स्टाफ की संख्या करने को कहा है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here