ENTERTAINMENT : जब सैफ ने ‘लंगड़ा त्यागी’ बनने के ल‍िए काटे बाल, नाराज हुए डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद, जानें क्यों?

0
80

सैफ अली खान की फिल्म ओमकारा क्रिटिक्स में काफी पॉपुलर है. उन्होंने फिल्म में लंगड़ा त्यागी का किरदार निभाया था जिसे सभी ने पसंद किया था. मगर इस किरदार के कारण सैफ के डायरेक्टर दोस्त सिद्धार्थ आनंद एक बार उनसे खफा हो गए थे. एक्टर ने इस पूरे वाकये की कहानी सुनाई है.

सैफ अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ को प्रमोट कर रहे हैं. वो एक लंबे टाइम के बाद ‘हाइस्ट एक्शन-थ्रिलर’ जैसी फिल्म में नजर आने वाले हैं. पिछली बार जब सैफ ‘रेस 2’ में नजर आए थे, तब उनका वो अवतार सभी को पसंद आया था. अब एक बार फिर एक्टर फिल्म में एक नायाब चीज चुराएंगे जिसे देखने में उम्मीद है कि मजा आएगा. सैफ ने हाल ही में एक खास इंटरव्यू में भी अपनी फिल्मों पर खुलकर बात की है.

सैफ ने अपने कुछ दमदार किरदारों और उससे जुड़ी कहानियों का जिक्र किया है. एक्टर ने अपनी एक फिल्म ‘ओमकारा’ के फेमस किरदार ‘लंगड़ा त्यागी’ का किस्सा सुनाया कि कैसे उनके लुक के कारण फिल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद गुस्सा हो गए थे. सैफ ने बताया, ‘मुझे याद है मैं ओमकारा फिल्म करने के तुरंत बाद सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ता रा रम पम शूट करने वाला था. उन्होंने मुझे कहा था कि मैं आपसे सिर्फ एक ही चीज मांगता हूं और वो ये कि मुझे आपके बहुत लंबे और लहराते बाल चाहिए.’

‘इसके बाद मैं ओमकारा की शूटिंग में लग गया. उस दौरान मैं कोशिश कर रहा था कि ओमकारा के लिए बाल नहीं काटे जाएं. लेकिन उन्होंने मेरे बाल काट दिए. फिर मैं सिद्धार्थ की फिल्म के लिए छोटे बाल लेकर उसके पास पहुंच गया और वो मुझे देखकर बहुत गुस्सा हुआ था.’

कुछ समय पहले सैफ के कोस्टार जयदीप अहलावत ने ओमकारा फिल्म के किरदार लंगड़ा त्यागी को अपना फेवरेट बताया था. एक्टर की इस बात पर रिएक्ट करते हुए सैफ ने देखा, ‘आप देखिए अगर मैंने वो फिल्म नहीं की होती, तो जयदीप अहलावत जैसे शानदार एक्टर के मन में मेरे लिए इज्जत थोड़ी कम होती. अगर वो मेरे बारे में इतनी अच्छी बातें कह रहे हैं तो मैंने बेशक कुछ ना कुछ तो किया होगा जिसकी बात उस लेवल पर लोग करते हैं.’

‘मुझे लगता है कि मैंने ओमकारा और हम तुम जैसी फिल्म करके काफी अच्छा किया. उन दोनों ही फिल्मों में मेरे अलग किरदार थे जिससे मैं दो अलग-अलग इंसान लग रहा था. आपको पता है, मेरी मां ने मुझे एक बार कहा था कि तुम अलग-अलग लोगों की तरह दिख सकते हो. तो बतौर एक्टर कभी-कभी हम कई सारे ऑपशन्स के कारण बिगड़ भी चुके हैं.’

बात करें सैफ अली खान की फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ की, तो उनके साथ फिल्म में जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता और कुणाल कपूर भी नजर आएंगे. इस फिल्म को कुकी गुलाटी और रूबी ग्रेवाल ने डायरेक्ट किया है. वहीं सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. उनकी फिल्म 25 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here