ENTERTAINMENT : सलमान की ‘सिकंदर’ हुई फ्लॉप तो सपोर्ट में उतरे अक्षय कुमार, बोले- ‘टाइगर जिंदा है, हमेशा जिंदा रहेगा’

0
62

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म केसरी 2 के प्रमोशन में बिजी हैं. इस बीच उन्होंने सलमान खान की सिकंदर के फ्लॉप होने पर अपना रिएक्शन दिया है.

इस साल कई बड़े सितारों की फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई जिनमें से कुछ ने जबरदस्त परफॉर्म किया तो कुछ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. सलमान खान की सिकंदर भी दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई. वहीं स्काई फोर्स के बाद अब केसरी 2 से सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रहे बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने सलमान खान की सिकंदर के फ्लॉप होने पर रिएक्शन दिया है.

हाल ही में अक्षय दिल्ली में अपकमिंग फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे. सिनेमा मॉल से बाहर निकलते समय हिंदुस्तान टाइम्स के एक रिपोर्टर ने अक्षय कुमार से सलमान खान और उनकी हालिया बॉक्स ऑफिस पर असफल फिल्म सिकंदर के बारे में पूछा.

इस पर अक्षय ने मुझसे शादी करोगी के अपने को-एक्टर के सपोर्ट में आवाज उठाई और कहा, “टाइगर जिंदा है, और हमेशा जिंदा रहेगा. सलमान एक ऐसी नस्ल का टाइगर है जो कभी मर नहीं सकता. मेरा दोस्त है. वह हमेशा वहां रहेगा.” वहीं सलमान के लिए अक्की के ये शब्द कुछ ही समय में वायरल हो गए और खान के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

सिकंदर की रिलीज के कुछ दिनों बाद, सलमान ने अपने मुश्किल वर्कआउट सेशन की दो तस्वीरें शेयर की थीय सलमान ने सिकंदर की किस्मत को स्वीकार किया और उन्हें इंस्पायर करने के लिए अपने फैंस को थैंक्यू किया. कैप्शन में उन्होंने लिखा, “इंस्पिरेशन के लिए थैंक्यू.”

सलमान खान की आखिरी फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज हुई थी. फिल्म को मिले-जुले से लेकर नेगेटिव रिव्यू मिले और बॉक्स ऑफिस पर इसकी परफॉर्मेंस काफी खराब रही.ईद पर रिलीज होने के बावजूद, सिकंदर 17 दिनों में दुनिया भर में केवल 183 करोड़ रुपये ही कमा सकी है. प्रोडक्शन हाउस के अनुसार, फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन सलमान की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई को देखते हुए यह अभी भी कमजोर परफॉर्म कर रही है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here