NATIONAL : नहीं लाई दहेज तो ससुराल वालों ने ले ली बहू की जान, बोरे में डालकर छुपा दिया गन्ने के खेत में

0
102

सहारनपुर के थाना नानौता की पुलिस ने दहेज हत्या के एक गंभीर मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.मृतक 22 साल की अनीता मुजफ्फरनगर के वेलहना गांव की रहने वाली थी और उसने एक साल पहले विशाल नाम के युवक से प्रेम विवाह किया था. आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी .

 

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के थाना नानौता की पुलिस ने दहेज हत्या के एक गंभीर मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, बीते 20 मई के रामपाल नाम के व्यक्ति ने थाना नानौता में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पुत्री अनिता उर्फ निकिता को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया गया और अब हत्या कर शव को बोरे में भरकर खेत में फेंक दिया गया है.

मृतक 22 साल की अनीता मुजफ्फरनगर के वेलहना गांव की रहने वाली थी और उसने एक साल पहले विशाल नाम के युवक से प्रेम विवाह किया था. तीन दिन पहले ही विशाल उसे अपने गांव लेकर आया था, लेकिन उसके घरवाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे, क्योंकि शादी में कुछ दहेज नहीं मिला था. बार-बार इसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ करता था. उस दिन भी लड़ाई झगड़े में ही बहू की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. इसके बाद ससुराल वाले फरार हो गए. मृतक महिला के परिजनों द्वारा पुलिस को दिए तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था.

पुलिस ने निकिता के पति विशाल पुत्र ओमपाल एवं उसकी ननद आरती उर्फ सोनिया पुत्री ओमपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए. इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी गंगोह के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 21 मई को मुखबिर की सूचना पर आरोपी आरती उर्फ सोनिया को ग्राम सोनाअर्जुनपुर मोड़ से गिरफ्तार किया.

आरती ने पूछताछ करने पर बताया कि उसके भाई विशाल का अनिता से प्रेम विवाह हुआ था, जिसमें लड़की वालों ने कुछ भी नहीं दिया था. इसी बात को लेकर परिवार में अक्सर झगड़े होते थे. 19 मई को हुए झगड़े में अनिता की हत्या कर दी गई और शव को प्लास्टिक के कट्टे में भरकर ईख के खेत में छिपा दिया गया. जब पुलिस द्वारा शव की बरामदगी की जानकारी मिली तो डर के कारण वह भाग रही थी, उसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्ता के विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here