DELHI : दोस्ती टूटी तो लड़की की फर्जी प्रोफाइल बनाकर पोस्ट की अश्लील तस्वीरें, ऐसे हत्थे चढ़ा आरोपी

0
89
Arrested computer hacker and cyber criminal with handcuffs, close up of hands

राजधानी दिल्ली में फीमेल दोस्त से बदला लेने के लिए एक लड़के ने फर्जी प्रोफाइल बनाकर उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दीं. आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है. राजधानी दिल्ली में एक महिला सहकर्मी की आपत्तिजनक तस्वीरों का इस्तेमाल कर एक फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाने और उसकी जानकारियां पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान 27 साल के दिवांशु के रूप में हुई है, जो सुभाष प्लेस के एक रेस्तरां में बारटेंडर के रूप में काम करता था, जहां पीड़ित महिला भी वेट्रेस के रूप में काम करती थी. पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी, लेकिन बाद में किसी कारण दोनों की दोस्ती टूट गई.

बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने कहा, ‘‘जब महिला ने दोस्ती खत्म कर दी और दिवांशु को दिसंबर 2024 में नौकरी से निकाल दिया गया तो उसने महिला के नाम से एक फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर बदला लेने की कोशिश की. दिवांशु ने सोशल मीडिया पर महिला का मोबाइल नंबर और आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट कर दीं.’’

दिल्ली के बाहरी जिले के साइबर पुलिस थाने में 11 मार्च को शिकायत प्राप्त हुई, जिसके बाद सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि आईपी एड्रेस का पता लगाकर कॉल डिटेल रिकॉर्ड के विश्लेषण और डिजिटल निगरानी के जरिए टीम ने आरोपी का पता लगाया और छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया. उसके पास से वह इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किया गया है. जिसका इस्तेमाल तस्वीरों से छेड़छाड़ करने और फर्जी अकाउंट चलाने में किया गया था.’’ पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here