प्रदेश के बुलंदशहर में एक पत्नी ने पति को नीले ड्रम में डलवा देने की धमकी दी. जिसके बाद खौफजदा पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को थाने ले जाकर दोनों को एक साथ रहने की अनुमति देते हुए विदा किया.बुलंदशहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपने पति को नीले ड्रम में डलवा देने की धमकी दे डाली. जिसके बाद खौफजदा पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को थाने ले जाकर आशीर्वाद देकर दोनों को साथ रहने की अनुमति देते हुए विदा कर दिया.

आपको बता दे कि मामला बुलंदशहर जिले के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव फतेहगढ़ का है. जहां राजू नाम के युवक ने अपनी पत्नी अंजली और उसके प्रेमी निशांत को अवैध संबंध बनाते हुए पकड़ लिया था. जिसके बाद राजू की पत्नी अंजली ने उसे नीले ड्रम में डलवा देने धमकी दे डाली. धमकी मिलने के बाद राजू ने थाने में ले जाकर अपनी सहमति से अंजली और तीनों बच्चों को अंजली के प्रेमी के सुपर्द करने में ही अपनी भलाई समझी.
वही अंजली ने भी पुलिस को लिखित रूप में दिया है कि वह अब अपने पति राजू को छोड़कर अपनी तीनो बेटियों के साथ अपने प्रेमी निशांत के साथ रहना चाहती है. जिसके बाद राजू ने थाने में ही अपनी पत्नी अंजली और निशांत को उसके सर पर हाथ रखकर आशिर्वाद देकर विदा कर दिया. इसके बाद अपने पति का आशीर्वाद लेकर अंजलि अपने प्रेमी और अपने बच्चों के साथ चली गई.
अंजली के पति राजू के मुताबिक उसकी पत्नी अंजली का पड़ोस में रहने वाले युवक निशांत के साथ लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. पति को इसकी भनक पहले से थी, और उसने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था. जिसके बाद अंजली राजू और उसके परिवार को लगातार मारने और फंसा देने की धमकी दे रही थी. जिससे परेशान होकर राजू ने अपनी सहमति से अंजली और निशांत को साथ रहने का आशीर्वाद दे दिया. राजू का कहना है कि उसने यह कदम उठाकर अपनी जान बचाई है. वहीं मामले को लेकर थाना प्रभारी प्रेमचंद शर्मा का कहना है कि थाना स्तर से कोई सुपुर्दगी नहीं हुई है. इस संबंध में यदि कोई तहरीर आती है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी.


