ENTERTAINMENT : जब अर्जुन का रोल करने से घबरा गया था ये मुस्लिम एक्टर, खुद को कर लिया बाथरूम में बंद, जानें किस्स

0
89

दरअसल छोटे पर्दे के कई स्टार्स अब बॉलीवुड में भी अपनी दमदार पहचान बना चुके हैं. आज हम जिसकी बात कर रहे हैं वो भी पिछले दिनों फिल्म ‘दो पत्ती’ में अपने किरदार को लेकर खूब सुर्खियों में रहा था. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि करियर की शुरुआत में जब उन्हें महाभारत में अर्जुन का रोल मिला था. तो वो इतना घबरा गए थे कि खुद को बाथरूम में बंद कर लिया. जानिए क्या थी वजह…..

हम बात कर रहे हैं ‘दो पत्ती’ के जरिए लोगों के दिलों पर छाने वाले एक्टर शाहीर शेख की. जिन्होंने अपना करियर टीवी से शुरू किया था. लेकिन अब वो बड़े पर्दे के भी पॉपुलर एक्टर बन चुके हैं.शाहीर ने अपना एक्टिंग करियर साल 2009 में आए शो ‘क्या मस्त है लाइफ’ से शुरू किया था. पहले ही शो से उन्हें खूब फेम भी मिला था.शाहीर का पहला शो हिट होने के बाद उन्होंने ‘यह रिश्ते हैं प्यार के’, ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’, ‘बेस्ट ऑफ लक निक्की’ और ‘महाभारत’ जैसे शोज किए.

जब एक्टर को ‘महाभारत’ ऑफर हुआ था तो उनके साथ बेहद अजीब घटना घटी थी. इसका खुलासा खुद एक्टर ने ही किया था. शाहीर ने बताया था कि जब उन्हें अर्जुन का किरदार मिला तो उनपर काफी प्रेशर हो गया था. इसलिए वो काफी देर तक बाथरूम में भी बंद रहे.

एक्टर ने बताया कि, वो मेरे लिए बहुत भावुक सफर था. अर्जुन जैसे किरदार को निभाने का भार, जिन्हें लोग जानते हैं, तारीफ करते हैं, सम्मान करते हैं, ये काफी बड़ी चीज थी मेरे लिए.’शाहीर ने कहा कि, मुझपर उस वक्त इतना भार हो गया था कि मैंने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया और मेरे आंसू नहीं रुक रहे थे. एक साथ काफी सारे इमोशन फील हो रहे थे जिसमें डर, उम्मीद और उस पर खरा उतरने का दबाव जो अर्जुन हर किसी के लिए मायने रखते हैं.”

शाहीर ने कहा कि, ‘जब मैं उस परेशानी में था तो ‘महाभारत’ के क्रिएटर और प्रोड्यूसर सिद्धार्थ कुमार उनके पास आए है और उन्होंने ही मुझे संभाला. साथ ही ये भी कहा कि इस सफर में मैं अकेला नहीं हूं, वो मेरे साथ है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here