RAJASTHAN : पैदा हुईं जुड़वा बेटियां तो भड़का शख्स, पत्नी और नवजात बच्चियों को छोड़ आया सड़क पर

0
87
Tiny newborn twins boys in white cocoons on a white background. A newborn twin sleeps next to his brother. Newborn two twins boys hugging each other. Professional studio photography.

अलवर के मालाखेड़ा के निकट मोरेड़ा गांव का एक बेरहम पिता अपनी दो जुड़वां नवजात बेटी व पत्नी को सड़क पर छोड़कर चला गया. युवक ने पहले घर में एक नवजात बच्ची को चारपाई से नीचे फेंक दिया था. इस दौरान वो बच गई.

राजस्थान में अलवर के मालाखेड़ा के निकट मोरेड़ा गांव का एक बेरहम पिता अपनी दो जुड़वां नवजात बेटी व पत्नी को सड़क पर छोड़कर चला गया. युवक ने पहले घर में एक नवजात बच्ची को चारपाई से नीचे फेंक दिया था. इस दौरान वो बच गई. उसके बाद पत्नी को बेटियों के जन्म देने की सजा देते हुए उन्हें घर से बाहर कर दिया. अब दोनों नवजात अलवर के शिशु अस्पताल में भर्ती हैं. महिला का मायका अलवर शहर में दिल्ली दरवाजा गंगामंदिर के पास है. उसके माता-पिता नहीं है. साल 2020 में दादी ने ही युवती की शादी की थी.

मालाखेड़ा के मोरेड़ा गांव निवासी समय सिंह की 7 मई 2020 को अलवर के दिल्ली दरवाजा क्षेत्र की रहने वाली प्रिया से शादी हुई. प्रिया के मां-बाप पहले से नहीं है. प्रिया का चाचा इस्माइलपुर गांव में रहता है और उसकी शादी उसकी दादी ने की थी. प्रिया ने 26 मार्च को दो जुड़वा बेटियों को जन्म दिया. बेटियों के जन्म से समय सिंह नाराज रहने लगा. बेटियों के जन्म के बाद वो आए दिन प्रिया के साथ मारपीट करता व उसको भला बुरा बोलता था. 22 अप्रैल को समय सिंह अपनी पत्नी प्रिया व दोनों बेटियों को तुलेदा स्थित सड़क पर छोड़कर चला गया.

प्रिया ने कहा कि बेटियां के जन्म के बाद पति उससे मारपीट करता था. और आखिरकार तीनों को अचानक तूलेड़ा रोड पर बाइक पर छोड़ गया. वह एक साथ दो बेटी होने से नाराज था. प्रिया ने बताया कि पति बेटियां नहीं चाहता था. कुछ दिन पहले उसने एक बेटी को चारपाई से नीचे फर्श पर फेंक दिया था. नवजात सिर के बल नीचे गिरी. अब दोनों बेटियां जिला अस्पातल में भर्ती हैं.

प्रिया ने बताया कि बेटियों के जन्म से पहले उसके दो बेटे हैं. समय सिंह दोनों बेटों को अपने साथ लेकर चला गया. उसके बाद प्रिया ने अपनी बुआ को मामले की सूचना दी. कुछ देर में दिल्ली दरवाजा से दादी आई. उसने बेटियों को शिशु अस्पताल में भर्ती कराया है.अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि नवजात को बाहरी चोट नहीं है. अंदरुनी चोट होगी, तो जांच में सामने आएगा. महिला के परिचित तूलेड़ा निवासी जगदीश जाटव ने बताया कि सदर थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी गई है. अब पुलिस मामले की जांच करेगी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here