फैंस को ‘हेरा फेरी 3’ का इंतजार काफी लंबे समय से है. फैंस इस फिल्म के हर अपडेट पर नजर रखते आ रहे हैं. मंगलवार, 8 अप्रैल को परेश रावल ने अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर ‘हेरा फेरी 3’ की रिलीज डेट का हिंट दिया.

बॉलीवुड की क्लासिक कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ का तीसरा पार्ट बनने की बात जबसे सामने आई है, तबसे फैंस में खुशी की एक लहर दौड़ गई है. फैंस को इस फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार काफी लंबे समय से है. फैंस इस फिल्म के हर अपडेट पर नजर रखते आ रहे हैं. मंगलवार, 8 अप्रैल को परेश रावल ने अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर ‘हेरा फेरी 3’ की रिलीज डेट का हिंट दिया.
परेश रावल की क्लट क्लासिक फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ जल्द री-रिलीज होने वाली है. परेश ने X पर इसका ट्रेलर शेयर किया था. परेश की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए एक फैन ने उनसे कहा, ‘हम बाबू भैया का इंतजार कर रहे हैं मिस्टर तेजा.’ इस पर परेश ने जवाब दिया, ‘जल्द ही! अगले मानसून से पहले!’
री 3′ की रिलीज के बारे में बता दिया है. माना जा रहा है कि ‘हेरा फेरी 2’ फिल्म साल 2026 के पहले हाफ में रिलीज हो सकती है.
‘हेरा फेरी 3’ को ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन बना रहे हैं. प्रियदर्शन ने ही फिल्म का पहला पार्ट साल 2000 में डायरेक्ट किया था. इसके दूसरे पार्ट ‘फिर हेरा फेरी’ को दिवंगत डायरेक्टर नीरज वोरा ने साल 2006 में डायरेक्ट किया था. ‘हेरा फेरी 3’ को पहले डायरेक्टर फरहाद सामजी डायरेक्ट और फिरोज नाडियाडवाला प्रोड्यूस करने वाले थे. लेकिन कानूनी पचड़े और प्रोडक्शन दिक्कतों के कारण फिल्म डिले होती चली गई थी. लेकिन अब ये वापस ट्रैक पर आ गई है. कई असफलताओं और परेशानियों का सामना करने के बाद, ‘हेरा फेरी 3’ अब दोबारा बन रही है.
कुछ दिन पहले अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी ने साथ मिलकर ‘हेरा फेरी 3’ का पहला सीन भी शूट किया था. इसी के साथ खबर आई थी कि फिल्म ऑफिशियल रूप से शूट होना शुरू हो गई है. इसकी प्रोडक्शन टीम से जुड़े एक सूत्र ने बताया था, ‘हां, यह सच है. पहला सीन आज अक्षय, सुनील और परेश के साथ शूट किया गया, जो अपने किरदार की यादें ताजा करेंगे.’ इसका मतलब है कि फिल्म अब ऑफिशियली फ्लोर पर आ गई है. देखना होगा कि ये पहले ही तरह फैंस का मनोरंजन कर पाएगी या नहीं.


