NATIONAL : कौन हैं AAP विधायक रमन अरोड़ा, विजिलेंस ने किया गिरफ्तार, पार्टी बोली- ‘अपना हो या पराया…’

0
62

आम आदमी पार्टी विधायक रमन अरोड़ा को पंजाब विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को विजिलेंस की टीम ने उनके घर छापेमारी की थी.


पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके घर पर विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार (23 मई) को जालंधर स्थित आवास पर भ्रष्टाचार के एक मामले में छापेमारी की. रमन आरोड़ा पर आरोप हैं कि उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों के जरिए उन्हें नोटिस भिजवाए फिर पैसे लेकर उन नोटिस को रफा दफा करवाया.

दरअसल, हाल ही में पंजाब पुलिस ने विधायक रमन अरोड़ा की सिक्योरिटी वापल ले ली थी, जिसके बाद से ही माना जा रहा था कि अरोड़ा सरकार की रडार पर है. वहीं शुक्रवार को विजिलेंस की टीम ने उनके आवास पर रेड की कार्रवाई को अंजाम दिया.

रमन अरोड़ा जालंधर में आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं में शुमार हैं. साल 2022 के चुनाव में रमन अरोड़ा जालंधर सेंट्रल सीट से विधायक चुनकर आए थे. अरोड़ा पर एक्शन जालंधर नगर निगम के पूर्व सहायक नगर नियोजक सुखदेव वशिष्ठ से जुड़े करप्शन के मामले में हुई है. सुखदेव को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था. वहीं अब कथित तौर पर उनके जरिए रमन अरोड़ा के भ्रष्टाचार के खेल का खुलासा हुआ है.

वहीं रमन अरोड़ा पर विजिलेंस की कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया है कि अपना हो या पराया, भ्रष्टाचार अगर किसी ने किया है तो वह बख्शा नहीं जाएगा. भगवंत सरकार में मंत्री हरपाल चीमा ने कहा, “विधायक के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं और उन शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.”

उन्होंने आगे कहा, “आम आदमी पार्टी का जन्म ही भ्रष्टाचार के खिलाफ एक जनआंदोलन से हुआ है. राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान के खास निर्देश हैं कि भ्रष्टाचार में किसी को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए.”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here