सीमा सिंह की बेटी मेघना की संगीत सेरेमनी बुधवार को हुई.जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे. सेलेब्स के डांस और होस्टिंग की वीडियो देखने के बाद हर कोई जानना चाहता है कौन हैं सीमा.

एंटरप्रेन्योर सीमा सिंह इस समय हर जगह छाई हुई हैं. उनकी बेटी डॉक्टर मेघना सिंह की बुधवार को संगीत सेरेमनी हुई थी. इस संगीत फंक्शन में आधे से ज्यादा बॉलीवुड पहुंचा था. सुष्मिता सेन, शिल्पा शेट्टी से लेकर शाहिद कपूर और करण जौहर इस फंक्शन में शामिल हुए थे. इस फंक्शन की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. बॉलीवुड सेलेब्स का अलग ही स्टाइल देखने को मिला. किसी में शाहिद ठुमके लगा रहे हैं तो किसी में करण-सुष्मिता होस्टिंग करते नजर आ रहे हैं.
सीमा सिंह एक सोशल एक्टिविस्ट और एंटरप्रेन्योर हैं, जो मेघाश्रे एनजीओ के लिए काम करती हैं. इस ऑर्गनाइजेशन का उद्देश्य भारत में अंडरप्रिवलेज्ड बच्चों को एजुकेट करना है. 2023 में, सीमा को भारत के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सर्वाइकल कैंसर मुक्त भारत के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए सम्मानित किया गया.
मेघना के संगीत में करण जौहर और सुष्मिता सेन होस्ट करते नजर आए. करण जौहर लाल कलर की शेरवानी में नजर आए वहीं सुष्मिता सेन ब्लैक साड़ी में नजर आईं. सीमा ने ग्रैंड संगीत रखा था.जिसमें शाहिद कपूर ने अपने डांस मूव्स से सभी को इंप्रेस कर दिया था.
शाहिद कपूर के डांस के वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें वो मौजा ही मौजा और तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया के गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं. फैंस शाहिद के इस परफॉर्मेंस के दीवाने हो रहे हैं. शाहिद कपूर का परफॉर्मेंस हमेशा की तरह सुपर एनर्जेटिक था. उनकी वीडियोज पर लोग कमेंट करते नहीं रुक रहे हैं.
बता दें अर्जुन कपूर, वाणी कपूर, आदित्य रॉय कपूर, शिल्पा शेट्टी और कई बॉलीवुड सेलेब्स इस संगीत फंक्शन में शामिल हुए थे. सीमा सिंह ने भी बेटी के फंक्शन में परफॉर्म किया था. वो सेलेब्स से मिलती हुई भी नजर आईं थीं.


