WORLD : आसिम मुनीर को भगवा शॉल किसने और क्यों पहनाई? वायरल हुआ पाकिस्तान के फील्ड मार्शल का वीडियो

0
1773

मुनीर ने बाढ़ की स्थिति और राहत बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट सेक्टर, शकरगढ़, नरोवाल और करतारपुर सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया.पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने शुक्रवार (29 अगस्त 2025) को दरबार साहिब करतारपुर का दौरा किया. यह क्षेत्र इस समय भीषण बाढ़ की चपेट में है. मुनीर ने यहां पाकिस्तानी सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान आसिम मुनीर का स्वागत भगवा शॉल से किया गया, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.

पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मुनीर ने बाढ़ की स्थिति और राहत बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट सेक्टर, शकरगढ़, नरोवाल और करतारपुर सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. आसिम मुनीर ने कहा कि भीषण बाढ़ से प्रभावित दरबार साहिब करतारपुर सहित सभी सिख धार्मिक स्थलों का मूल स्वरूप बहाल किया जाएगा.

आसिम मुनीर का पाकिस्तानी सिखों के साथ मिलने का वीडियो भी सामने आया है. इसमें सिख समुदाय के कुछ लोग मुनीर को भगवा पटका पहनाते नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान ने नवंबर 2019 में करतारपुर कॉरिडोर खोला था. बाढ़ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग साढ़े 4 किलोमीटर दूर नारोवाल में स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब को भी अपनी चपेट में ले लिया है. यह गुरुद्वारा लगभग पूरी तरह से बाढ़ के पानी में डूबा हुआ है.

पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत पंजाब लगभग एक हफ्ते से भीषण बाढ़ की चपेट में है. पिछले 24 घंटों में वहां कम से कम 22 लोगों की मौत हो चुकी है और सिखों के पवित्र स्थल करतारपुर सहित पूरे प्रांत में कम से कम 1,700 गांव जलमग्न हो गए हैं. बयान के अनुसार, मुनीर को मौजूदा स्थिति और बारिश के अगले दौर के मद्देनजर की गई तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.

बयान में कहा गया है कि मुनीर ने क्षेत्र के प्रभावित सिख समुदाय से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि बाढ़ से प्रभावित दरबार साहिब करतारपुर सहित सभी धार्मिक स्थलों को प्राथमिकता के आधार पर उनके मूल स्वरूप में बहाल किया जाएगा. (इनपुट एजेंसी के साथ)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here